Book Name:Allah waloon ki Namaz
ह़ाज़िरी देते । आइये ! अल्लाह पाक के उन नेक बन्दों की नमाज़ का ह़ाल सुनते हैं । चुनान्चे,
ह़ज़रते सय्यिदुना जाबिर رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ, प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان के मुजाहदात और इ़बादात का ज़िक्र करते हुवे शम्ए़ रिसालत के दो परवानों का वाक़िआ बयान करते हुवे फ़रमाते हैं : एक मरतबा हम रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के साथ किसी ग़ज़वे में गए, वापसी पर हम पहाड़ी अ़लाके़ से गुज़रे और रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने वहां क़ियाम का ह़ुक्म फ़रमाया । सब सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان आराम की ख़ात़िर वहां ठहर गए । अल्लाह पाक के मह़बूब صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद