Allah waloon ki Namaz

Book Name:Allah waloon ki Namaz

        ٭ اَلْحَمْدُ لِلّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से दुरुस्त क़ुरआने करीम पढ़ना नसीब होता है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान नमाज़, वुज़ू और ग़ुस्ल वग़ैरा ज़रूरी अह़काम सीखने का बेहतरीन ज़रीआ है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान में ह़ाज़िरी की बरकत से अच्छी सोह़बत मुयस्सर

आती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से क़ुरआने करीम पढ़ने,

पढ़ाने की सआदत मिलती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से इ़ल्मे दीन की दौलत नसीब होती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से मस्जिद में बैठने का सवाब मिलता है । आइये ! मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत पर मुश्तमिल एक मदनी बहार सुनिये और झूमिये । चुनान्चे,

बद निगाही की आदत से नजात मिल गई

        बाबुल मदीना के मुक़ीम इस्लामी भाई दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता होने से पहले फ़िल्मे, ड्रामे देखने, गाने, बाजे सुनने और बद निगाही करने के आदी थे, नमाज़ों की पाबन्दी का भी ज़ेहन न था । किसी इस्लामी भाई ने इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे उन्हें मद्रसतुल मदीना (बालिग़ान) में शिर्कत की दा'वत दी, उन्हों ने मद्रसतुल मदीना (बालिग़ान) में पढ़ना