Allah waloon ki Namaz

Book Name:Allah waloon ki Namaz

वाजिबात व मुस्तह़ब्बात और मकरूहात और वोह चीज़ें भी बताई जाती हैं कि जिन से नमाज़ टूट जाती है । इस के इ़लावा मदनी क़ाइ़दे के ज़रीए़ दुरुस्त तलफ़्फ़ुज़ के साथ क़ुरआने पाक भी पढ़ना सिखाया जाता है और

रोज़ मर्रा पढ़ी जाने वाली दुआएं भी याद करवाई जाती हैं । आप भी अपनी नमाज़ों को दुरुस्त त़रीक़े से अदा करने के लिये "फ़ैज़ाने नमाज़ कोर्स" में ज़रूर ज़रूर दाख़िला लीजिये और इस की ढेरों बरकतें ह़ासिल कीजिये ।

मदनी अ़त़िय्यात की तरग़ीब

        मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! दा'वते इस्लामी का हम पर अ़ज़ीम एह़सान है कि कल तक तो हमें येह पता नहीं था कि नमाज़ कैसे पढ़ी जाती है ? बल्कि बहुत कुछ पता नहीं था, दा'वते इस्लामी ने हमें बहुत कुछ सिखाया और समझाया, हम दा'वते इस्लामी के एह़सान तले हैं ।

        اَلْحَمْدُ لِلّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ दा'वते इस्लामी ने हमें दाढ़ी शरीफ़ और इ़मामा शरीफ़ सजाने की मदनी सोच दी, ईमान की ह़िफ़ाज़त की सोच दी, अब वोही दा'वते इस्लामी हम से मुत़ालबा कर रही है कि इस को मज़ीद आगे बढ़ाना है और मज़ीद आगे बढ़ाने के लिये अरबों रुपये की ज़रूरत है । जामिअ़तुल मदीना के माहाना अख़राजात लाखों में हैं, सेंक्ड़ों मस्जिदें अभी और बनानी हैं । हर दा'वते इस्लामी वाला मशीन की त़रह़ ह़रकत में आ जाए और