Allah waloon ki Namaz

Book Name:Allah waloon ki Namaz

नेक हो जाएं मुसलमान मदीने वाले

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                             صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

जनाजे़ की सुन्नतें और आदाब

        मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! आइये ! शैख़े त़रीक़त, अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ के रिसाले "मुर्दे के सदमे" से जनाज़े की सुन्नतें और आदाब सुनते हैं । पहले 2 फ़रामैने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ मुलाह़ज़ा कीजिये ।

  1. जब कोई जन्नती शख़्स फ़ौत हो जाता है, तो अल्लाह पाक ह़या फ़रमाता है कि उन लोगों को अ़ज़ाब दे जो इस का जनाज़ा ले कर चले और जो इस के पीछे चले और जिन्हों ने इस की नमाज़े जनाज़ा अदा की । (فِردَوس الْاخبار،۱/۲۸۲،حدیث ۱۱۰۸)
  2. बन्दए मोमिन को मरने के बा'द सब से पहली जज़ा येह दी जाएगी कि उस के तमाम शुरकाए जनाज़ा की बख़्शिश कर दी जाएगी ।

(مُسندُ البزار،۱۱/۸۶، حدیث:۴۷۹۶)

٭ जनाज़े में रिज़ाए इलाही, फ़र्ज़ की अदाएगी, मय्यित और उस के अ़ज़ीज़ों की दिलजूई वग़ैरा अच्छी अच्छी निय्यतों से शिर्कत करनी चाहिये ।

'लान