Book Name:Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen
ख़ूब मदद कर के अल्लाह पाक की इमदाद की ख़ुश ख़बरी पाइये कि ख़ुद उस का वा'दा है । चुनान्चे, पारह 26, सूरए मुह़म्मद की सातवीं आयत में इरशादे पाक है :
یٰۤاَیُّهَا الَّذِیْنَ اٰمَنُوْۤا اِنْ تَنْصُرُوا اللّٰهَ یَنْصُرْكُمْ وَ یُثَبِّتْ اَقْدَامَكُمْ(۷)(پ۲۶،محمد:۷)
तर्जमए कन्ज़ुल इ़रफ़ान : ऐ ईमान वालो ! अगर तुम अल्लाह के दीन की मदद करोगे, तो अल्लाह तुम्हारी मदद करेगा और तुम्हें साबित क़दमी अ़त़ा फ़रमाएगा ।
(ख़ज़ाइनुल इ़रफ़ान, स. 932, मुलख़्ख़सन, नेकी की दा'वत, स. 520 ता 521)
फिर अल्लाह पाक तुम्हारी मदद करेगा, या'नी जब मोमिन अल्लाह पाक के दीन की तब्लीग़ में कोशिश करेगा, तो अल्लाह पाक उस के लिये आसानियां पैदा फ़रमा देगा, उस को इस मुहिम में साबित क़दम रखेगा, उस को हिम्मत और ह़ौसला अ़त़ा फ़रमाएगा ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
सिद्दीक़े अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का मुख़्तसर तआ़रुफ़
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आइये ! अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना सिद्दीक़े अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ के मज़ीद ह़ालात व वाक़िआ़त जानने से पहले आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का तआ़रुफ़ सुनते हैं ।
अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना सिद्दीक़े अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का नाम "अ़ब्दुल्लाह" कुन्यत "अबू बक्र" और "सिद्दीक़" व "अ़तीक़" आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ के अल्क़ाबात हैं । सिद्दीक़ का मा'ना है बहुत ज़ियादा सच बोलने वाला, आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ज़मानए जाहिलिय्यत ही में इस लक़ब से मश्हूर हो गए थे क्यूंकि हमेशा सच बोलते थे और अ़तीक़ का मा'ना "आज़ाद" है । दोज़ख़ से बचाने वाले आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ को ख़ुश ख़बरी देते हुवे फ़रमाया : اَنْتَ عَتِیْقُ اللہِ مِنَ النَّارِ तुम (अल्लाह पाक के फ़ज़्लो करम से) दोज़ख़ की आग से आज़ाद हो । इस लिये आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का येह लक़ब हुवा । (تاریخ الخلفاء،فصل فی اسمہ و لقبہ، ص۲۹)