Book Name:Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen
राह में माल ख़र्च करने का कैसा आ'ला जज़्बा रखते थे ! यक़ीनन अल्लाह पाक की राह में माल ख़र्च करने के बहुत फ़ज़ाइल हैं । रब्बे करीम की ने'मतें तक़्सीम फ़रमाने वाले आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ का फ़रमाने जन्नत निशान है : जिस मुसलमान ने किसी बे लिबास मुसलमान को कपड़ा पहनाया, अल्लाह पाक उसे जन्नती लिबास पहनाएगा और जिस ने किसी भूके मुसलमान को खाना खिलाया, अल्लाह पाक उसे जन्नती फल खिलाएगा और जिस ने किसी प्यासे मुसलमान को पानी पिलाया, अल्लाह पाक उसे मोहर लगी हुई पाकीज़ा शराब पिलाएगा । (سنن ابی داؤد ،کتاب الزکاۃ، باب فی فضل سقی الماء ،۲/۱۸۰،حدیث: ۱۶۸۲)
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "सदाए मदीना"
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आप ने सुना कि किसी बे लिबास मुसलमानों को लिबास पहनाना, भूकों को खाना खिलाना और प्यासों को पानी पिलाना कितनी बेहतरीन नेकियां हैं । आइये ! हम भी निय्यत करते हैं कि ग़रीबों की इमदाद करेंगे, भूकों को खाना खिलाएंगे, प्यासे मुसलमानों को पानी पिलाएंगे, اِنْ شَآءَ اللہ ।
اَلْحَمْدُ لِلّٰہ आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल में इन जैसे बे शुमार नेक आ'माल करने का ख़ूब ख़ूब ज़ेहन दिया जाता है, लिहाज़ा आज बल्कि अभी से इस मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो कर 12 मदनी कामों में अ़मली त़ौर पर ह़िस्सा ले कर नेकी की दा'वत की धूमें मचा दीजिये । याद रहे ! ज़ैली ह़ल्के़ के 12 मदनी कामों में से रोज़ाना का एक मदनी काम "सदाए मदीना" भी है । आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल में मुसलमानों को नमाज़े फ़ज्र के लिये जगाने को "सदाए मदीना" लगाना कहते हैं ।