Book Name:Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen
मदनी फूल पेश करना है । "मजलिसे आई-टी" के नुमायां कामों में से आ'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ عَلَیْہ के फ़तावा रज़विय्या शरीफ़ और तर्जमए क़ुरआन "कन्ज़ुल ईमान" को सॉफ़्टविऐर की शक्ल में पेश करना भी है । "मजलिसे तौक़ीत" के तआ़वुन से एक ऐसा सॉफ़्टविऐर भी इस मजलिस ने पेश किया है जो कम्प्यूटर और मोबाइल वग़ैरा पर नमाज़ों के दुरुस्त अवक़ात की निशान देही में बेह़द मुफ़ीद है । "अल मदीना लाइब्रेरी" सॉफ़्टविऐर के ज़रीए़ कसीर किताबों का आसानी से मुत़ालआ़ किया जा सकता है । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ मजलिसे आई-टी के तय्यार कर्दा येह तमाम सॉफ़्टविऐर्ज़ मक़्तबतुल मदीना से ह़ासिल किये जा सकते हैं ।
اَلْحَمْدُ لِلّٰہ अब तक कमो बेश 26 मुख़्तलिफ़ ऐप्लीकेशन्ज़ (Applications) लॉन्च (Launch) हो चुकी हैं । अल्लाह पाक हमें आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता रह कर दीने मतीन की ख़ूब ख़िदमत करने, नेकी के कामों में बढ़ चढ़ कर ह़िस्सा लेने, मदनी इनआ़मात पर अ़मल करने और दूसरे इस्लामी भाइयों को भी इस की तरग़ीब दिलाने की तौफ़ीक़ अ़त़ा फ़रमाए । اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِّ الْاَمِیْنْ صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना अबू बक्र सिद्दीक़ رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ की सीरत का एक रौशन पहलू येह भी है कि आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ पड़ोसियों के ह़क़ में निहायत नर्म दिल थे । जैसा कि :
ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुर्रह़मान बिन क़ासिम رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ अपने वालिद से रिवायत करते हैं : एक बार अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना अबू बक्र सिद्दीक़ رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ, ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुर्रह़मान बिन अबू बक्र رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھُمَا के पास से गुज़रे, तो वोह अपने पड़ोसी को डांट रहे थे । आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ने उन से