Book Name:Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen
ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ली رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ से इरशाद फ़रमाया : ऐ अबुल ह़सन ! मेरे नज़दीक ह़ज़रते अबू बक्र رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का वोही मक़ाम है, जो अल्लाह करीम के हां मेरा मक़ाम है । (الریاض النضرۃ، ذکر منزلتہ…الخ، ج۱، ص۱۸۵)
सिद्दीक़े अक्बर का जन्नत में पुर तपाक इस्तिक़्बाल
इसी त़रह़ ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुल्लाह बिन अ़ब्बास رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھُمَا से रिवायत है, हर ऐ़ब से पाक आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद फ़रमाया : जन्नत में एक ऐसा शख़्स दाख़िल होगा कि तमाम जन्नत वाले उसे पुकार पुकार कर कहेंगे : मरह़बा ! मरह़बा ! यहां तशरीफ़ लाइये, यहां तशरीफ़ लाइये । अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना अबू बक्र सिद्दीक़ رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ने बड़े तअ़ज्जुब से पूछा : या रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ! क्या हम भी उस शख़्स को देख सकेंगे ? तो हम गुनाहगारों की शफ़ाअ़त फ़रमाने वाले नबी صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद फ़रमाया : ऐ अबू बक्र ! वोह जन्नती शख़्स तुम ही तो हो ।
(ابن حبان،کتاب اخبارہ عن مناقب الصحابۃ، ذکر ترحیب اھل الجنۃ بابی بکر،۶،جزء: ۹، ص۷،حدیث: ۶۸۲۸)
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आप ने सुना कि अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना सिद्दीके़ अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ किस क़दर ख़ुश नसीब सह़ाबी हैं कि अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام के बा'द तमाम लोगों में सब से अफ़्ज़ल क़रार पाए और ख़ुश ख़बरियां सुनाने वाले प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ को जन्नत की ख़ुश ख़बरी इरशाद फ़रमाई । आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ को येह सआ़दत भी ह़ासिल है कि हर मक़ाम पर रह़मो करम फ़रमाने वाले आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के साथ रहे ह़त्ता कि अल्लाह पाक ने आसमानों में भी आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ का नाम अपने सब से ज़ियादा पसन्दीदा रसूल صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के नाम के साथ मिला दिया । जैसा कि :
ह़ज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ से रिवायत है, हर ऐ़ब से पाक नबी صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद फ़रमाया : मुझे आसमानों की सैर कराई गई,