Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen

Book Name:Siddique-e-Akbar Ka Kirdar O Farameen

दीने मुस्त़फ़ा की मदद करने वालों के लिये हर जुमुआ़ और ई़दैन में न जाने कितने ही ख़त़ीब ह़ज़रात दुआ़एं देते हैं बल्कि येह दुआ़एं तो बुज़ुर्गाने दीन رَحْمَۃُ اللّٰہ عَلَیْہِمْ اَجْمَعِیْن सदियों से देते चले आ रहे हैं । येह दुआ़ आ'ला ह़ज़रत, इमामे अहले सुन्नत, मौलाना शाह इमाम अह़मद रज़ा ख़ान رَحْمَۃُ اللّٰہ عَلَیْہ ने भी "ख़ुत़्बाते रज़विय्या" में शामिल फ़रमाई है । वोह दुआ़ येह है : اَللّٰھُمَّ انْصُرْ مَنْ نَّصَرَ دِیْنَ سَیِّدِنَا وَمَوْلٰـنَا مُحَمَّد ऐ अल्लाह पाक ! जो हमारे आक़ा और मौला, मुह़म्मदे मदनी صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के दीन की मदद करे, तू भी उस की मदद फ़रमा ।

          سُبْحٰنَ اللّٰہ! नेकी की दा'वत देने वालों, मदनी क़ाफ़िलों में सफ़र करने वालों, दर्सो बयान करने वालों, इनफ़िरादी कोशिश करने वालों, आ़शिक़ाने रसूल की ख़ैर ख़्वाही करने वालों, मदनी क़ाफ़िलों के ग़रीब मुसाफ़िरों के लिये माली तआ़वुन करने वालों और किसी भी त़रह़ से दीने मुस्त़फ़ा की मदद करने वालों को मुबारक हो कि उन के लिये जुमुआ़ के ख़ुत़्बे में दुआ़ की जा रही है ।

ऐ दीने मुस्त़फ़ा के मददगारो ! यक़ीनन रब्बे करीम की मदद जिस के शामिले ह़ाल हो जाए, उस का दोनों जहानों में बेड़ा पार है । अल्लाह पाक की मदद से बड़ी बड़ी मुसीबतें टल जाती होंगी और हमें इस की ख़बर तक नहीं होती होगी । ख़ुत़्बे वाली दुआ़ के बा'द कुछ और भी है और वोह येह है : وَاخْذُلْ مَنْ خَذَلَ دِیْنَ سَیِّدِنَا وَمَوْلٰـنَا مُحَمَّد ऐ अल्लाह पाक ! जो हमारे आक़ा और मौला, मुह़म्मदे मदनी صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के दीन की मदद न करे, तू भी उस की मदद न फ़रमा ।

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! डर जाने का मक़ाम है ! अल्लाह पाक जिस की मदद न फ़रमाएगा, यक़ीनन वोह कहीं का न रहेगा । हम में से हर एक को चाहिये कि ग़ौर करे कि वोह अपने लिये दुआ़ ले रहा है या बद दुआ़ ! हर वोह काम दीने मुस्त़फ़ा की मदद है जिस से इस्लाम फैले, ग़ैर मुस्लिम इस्लाम में दाख़िल हों और बिगड़े हुवे मुसलमानों की इस्लाह़ हो । बस नेकी की दा'वत की ख़ूब धूमें मचाइये, मदनी क़ाफ़िलों में सुन्नतों भरा सफ़र फ़रमाइये, ख़ुद भी सुन्नतें सीखये और दूसरों को भी सिखाइये और यूं दीने ख़ुदा व मुस्त़फ़ा की ख़ूब