Book Name:Ghous Pak Ka Ilmi Maqam
वीडियो गेम्ज़ के दीनी और दुन्यवी नुक़्सानात से भी आगाही होगी । "फ़िरऔ़न का ख़्वाब" येह रिसाला पढ़ें या बच्चों को पढ़ाएं या सुनाएंगे, तो اِنْ شَآءَ اللّٰہ ह़ज़रते सय्यिदुना मूसा عَلَیْہِ السَّلَام की शानो अ़ज़मत से आगाही होगी और कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) के नुक़्सानात के बारे में भी बहुत फ़ाइदे वाली मा'लूमात ह़ासिल होंगी । "बेटा हो तो ऐसा !" येह रिसाला पढ़ें या बच्चों को पढ़ाएं या सुनाएंगे, तो اِنْ شَآءَ اللّٰہ पता चलेगा कि ह़ज़रते सय्यिदुना इस्माई़ल عَلَیْہِ السَّلَام ने किस त़रह़ अपने आप को क़ुरबानी के लिये पेश किया और फिर किस त़रह़ जन्नती मेंढा आप عَلَیْہِ السَّلَام के लिये अल्लाह पाक ने भेजा । ह़ज़रते इब्राहीम عَلَیْہِ السَّلَام के ख़ुसूसी फ़ज़ाइल भी मा'लूम होंगे, इस के साथ साथ टॉफ़ियां, चॉक्लेट्स और रंग बिरंगी खट मिठ्ठी गोलियां खाने के नुक़्सानात से भी आगाही होगी । "झूटा चोर" येह रिसाला पढ़ें या बच्चों को पढ़ाएं या सुनाएंगे, तो اِنْ شَآءَ اللّٰہ आप को भी और बच्चों को भी झूट से नफ़रत होगी और सच बोलने की त़रफ़ रग़बत बढ़ेगी, इस के इ़लावा इस रिसाले के आख़िर में जो मदनी फूल लिखे हुवे हैं, उन से ज़ाहिरो बात़िन साफ़ रखने की तरबिय्यत भी होगी । اِنْ شَآءَ اللّٰہ
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد
12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "इनफ़िरादी कोशिश"
मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! शैख़े त़रीक़त, अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ ने हमें एक मदनी मक़्सद अ़त़ा फ़रमाया है कि "मुझे अपनी और सारी दुन्या के लोगों की इस्लाह़ की कोशिश करनी है, اِنْ شَآءَ اللّٰہ" अपनी इस्लाह़ के लिये मदनी इनआ़मात पर अ़मल और सारी दुन्या के लोगों की इस्लाह़ की कोशिश के लिये मदनी क़ाफ़िलों में सफ़र का मा'मूल बना लीजिये, इस त़रह़ मुसलमानों को नेक नमाज़ी बनाने, सुन्नतों का आ़दी बनाने और गुनाहों से बचाने के लिये उन पर इनफ़िरादी कोशिश शुरूअ़ कर दीजिये । मदनी क़ाफ़िलों के इ़लावा भी जब किसी इस्लामी भाई से मुलाक़ात हो, तो शफ़्क़त व मह़ब्बत भरे अन्दाज़ में इनफ़िरादी कोशिश कीजिये, اِنْ شَآءَ اللّٰہ इस की ढेरों बरकतें ज़ाहिर होंगी । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ इनफ़िरादी कोशिश की तरग़ीबें तो "72 मदनी इनआ़मात" नामी रिसाले में भी मौजूद हैं । चुनान्चे,
मदनी इनआ़म नम्बर 22 में है : क्या आज आप ने कम अज़ कम दो इस्लामी भाइयों को इनफ़िरादी कोशिश के ज़रीए़ मदनी क़ाफ़िले व मदनी इनआ़मात की तरग़ीब दिलाई ? मदनी इनआ़म नम्बर 52 में है : क्या आप ने इस हफ़्ते इजतिमाअ़ के फ़ौरन बा'द ख़ुद आगे बढ़ कर इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे नए नए इस्लामी भाइयों से मुलाक़ात का शरफ़ ह़ासिल कर के उन का नाम, पता और फ़ोन नम्बर ह़ासिल किया ? (कम अज़ कम चार से मुलाक़ात और कम अज़ कम एक का पता वग़ैरा ज़रूर लीजिये फिर उन से राबित़ा भी रखिये)
याद रहे ! ٭ इनफ़िरादी कोशिश की बरकत से नमाजे़ बा जमाअ़त पढ़ने वालों में इज़ाफ़ा होता है । ٭ इनफ़िरादी कोशिश की बरकत से मदनी दर्स और नमाजे़ फ़ज्र के बा'द मदनी ह़ल्क़े में शरीक होने वालों की ता'दाद बढ़ जाती है । ٭ इनफ़िरादी कोशिश की