Hazrat Ibraheem Ki Qurbaniyain

Book Name:Hazrat Ibraheem Ki Qurbaniyain

10 ख़ास फ़ज़ीलतें

          आप عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام को दस ऐसी फ़ज़ीलतें ह़ासिल हैं जो आप عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام के साथ ख़ास हैं । वोह फ़ज़ीलतें येह हैं : ٭ हमारे प्यारे आक़ा, नबिय्ये आख़िरुज़्ज़मां, रसूले पाक صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के बा'द ह़ज़रते इब्राहीम عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام सब से अफ़्ज़ल हैं । ٭ ह़ज़रते इब्राहीम عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام ही अपने बा'द आने वाले सारे अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام के वालिद हैं । (बहारे शरीअ़त, 1 / 52) ٭ हर आसमानी दीन में आप ही की पैरवी और इत़ाअ़त है । ٭ हर दीन वाले आप की ता'ज़ीम करते हैं । ٭ आप ही की याद क़ुरबानी है । ٭ आप ही की यादगार ह़ज के अरकान हैं । ٭ आप ही का'बा शरीफ़ की पहली ता'मीर करने वाले या'नी इसे घर की शक्ल में बनाने वाले हैं । ٭ जिस पथ्थर (या'नी मक़ामे इब्राहीम) पर खड़े हो कर आप ने का'बा शरीफ़ बनाया, वहां क़ियाम और सजदे होने लगे । ٭ मुसलमानों के फ़ौत हो जाने वाले बच्चों की आप عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام और आप की बीवी साह़िबा ह़ज़रते सारा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھَا आलमे बरज़ख़ में परवरिश करते हैं । ٭ क़ियामत में सब से पहले आप ही को उ़म्दा लिबास अ़त़ा होगा, इस के फ़ौरन बा'द हमारे ह़ुज़ूरे पाक صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को । (तफ़्सीरे नई़मी, जि. 1, स. 621, मुलख़्ख़सन, अज़ : बेटा हो तो ऐसा, स. 21, बित्तग़य्युर क़लील)

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                                صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

सब से औला व आ'ला हमारा नबी

        मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! बयान कर्दा आख़िरी फ़ज़ीलत कि क़ियामत वाले दिन सब से पहले आप عَلَیْہِ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلَام को उ़म्दा लिबास मिलेगा, बा'द में हमारे नबिय्ये पाक صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को, इसे सुन कर किसी के जे़हन में येह ख़याल आ सकता है कि ह़ज़रते सय्यिदुना इब्राहीम عَلَیْہِ السَّلَام, ह़ुज़ूर सय्यिदे आलम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से अफ़्ज़ल हैं ? बरोज़े क़ियामत सब से