Ramazan Ki Baharain

Book Name:Ramazan Ki Baharain

इनफ़िरादी कोशिश कर के उन्हें भी इस कोर्स में दाख़िला दिलवाएं । तमाम ज़िम्मेदार इस्लामी बहनें येह निय्यत भी फ़रमा लें कि माहे रमज़ान की बरकतों को पाने के लिये दो अहम मदनी काम "तरबिय्यती ह़ल्क़ा" और "हफ़्तावार मदनी दौरा" में लाज़िमी शिर्कत करेंगी । तमाम इस्लामी बहनें निय्यत फ़रमा लें कि हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में पाबन्दी से शिर्कत किया करेंगी कि अगर हम पाबन्दी से हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में शिर्कत करेंगी, तो अच्छी अच्छी बातें सीखती रहेंगी । اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ  وَجَلَّ

        سُبْحَان اَللّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ ! दा'वते इस्लामी कमो बेश 104 शो'बाजात में दीने मतीन की ख़िदमत में मुल्क व बैरूने मुल्क सरगर्मे अ़मल हैं, ह़ालांकि ह़ालात ऐसे हैं कि आज गुनाहों के फैलाने पर बहुत ज़ियादा सरमाया ख़र्च किया जा रहा है । आइये ! हम गुनाहों को रोकने और दीन के फैलाने के लिये अपना सरमाया ख़र्च करने का अ़ज़्म करें ।

हफ़्तावार सुन्नतों भरा इजतिमाअ़

(इस्लामी भाई और इस्लामी बहनें)

          اَلْحَمْدُ لِلّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ ! हज़ारों मक़ामात पर इस्लामी भाइयों और इस्लामी बहनों के हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाआत होते हैं, जिन में हर हफ़्ते लाखों इस्लामी भाई और इस्लामी बहनें शिर्कत कर के इ़ल्मे दीन ह़ासिल करते हैं, सिर्फ़ मुल्के मुर्शिद में इस्लामी भाइयों के 529 जब कि इस्लामी बहनों के 6501 हफ़्तावार इजतिमाआत हो रहे हैं ।

फ़रमाने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ : जो अल्लाह पाक की रिज़ा के ख़ात़िर सदक़ा करे, तो वोह (सदक़ा) उस के और आग के दरमियान पर्दा बन जाता है । मुल्क व बैरूने मुल्क दा'वते इस्लामी के ज़ेरे इन्तिज़ाम चलने वाले मदारिसुल मदीना और जुम्ला शो'बाजात के अख़राजात के लिये अपने मदनी