Shan e Usman e Ghani

Book Name:Shan e Usman e Ghani

आज हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ के बयान में हम इन्ही की शानो  अ़ज़मत के बारे में सुनेंगी । आइये ! आप के फ़ज़ाइल के बारे में एक वाक़िआ सुनती हैं । चुनान्चे,

बे मिसाल वाक़िआ

        मन्क़ूल है : अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर बिन ख़त़्त़ाब और अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी (رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھُمَا) सरकारे वाला तबार, शफ़ीए़ रोज़े शुमार صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के किसी काम में मश्ग़ूल थे कि नमाजे़ अ़स्र का वक़्त हो गया । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर फ़ारूक़े आ'ज़म رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ को आगे बढ़ कर इमामत कराने का कहा, तो आप رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने अ़र्ज़ की : आप इस के मुझ से ज़ियादा ह़क़दार हैं कि रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने आप को मुक़द्दम फ़रमाया और आप की ता'रीफ़ की । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर बिन ख़त़्त़ाब رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : मैं आप से आगे नहीं बढ़ूंगा क्यूंकि मैं ने सरकारे मदीना, क़रारे क़ल्बो सीना صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को येह इरशाद फ़रमाते सुना : उ़स्मान कितना अच्छा इन्सान है, मेरा दामाद है और मेरी दो बेटीयों का शौहर है, अल्लाह करीम ने उस में मेरा नूर इकठ्ठा कर दिया है । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : मैं आप से आगे नहीं बढ़ूंगा क्यूंकि मैं ने आप صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को येह फ़रमाते हुवे सुना है कि अल्लाह पाक ने उ़मर के ज़रीए़ इस्लाम को मुकम्मल फ़रमाया । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर बिन ख़त़्त़ाब رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : मैं आप से आगे नहीं बढ़ूंगा क्यूंकि मैं ने आप صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को येह फ़रमाते सुना है कि उ़स्मान से फ़िरिश्ते भी ह़या करते हैं । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : मैं आप से आगे नहीं बढ़ूंगा क्यूंकि मैं ने आप صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को येह फ़रमाते सुना है कि अल्लाह पाक ने उ़मर के ज़रीए़ दीन की तक्मील फ़रमाई और मुसलमानों को इ़ज़्ज़त बख़्शी । ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मर बिन ख़त़्त़ाब رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : मैं आप से आगे नहीं बढ़ूंगा क्यूंकि मैं ने