Book Name:Shan e Usman e Ghani
कि अपने बच्चों को सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان के वाक़िआत सुनाएं, उन की सीरत व किरदार के बारे में बताएं और उन के त़रीक़े पर चलने की तरग़ीब भी दिलाएं ।
اَلْحَمْدُلِلّٰہ عَزَّوَجَلَّ दा'वते इस्लामी के इशाअ़ती इदारे मक्तबतुल मदीना ने 695 सफ़ह़ात पर मुश्तमिल किताब "अल्लाह वालों की बातें" (जिल्द अव्वल) शाएअ़ करने की सआदत ह़ासिल की है । इस किताब में 97 सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان के मुख़्तसर ह़ालात व वाक़िआत के साथ साथ बे शुमार मदनी फूल भी जां बजां अपनी ख़ुश्बूएं लुटा रहे हैं । आप भी इस किताब को मक्तबतुल मदीना से हदिय्यतन ह़ासिल कर लीजिये, اِنْ شَآءَ اللّٰہ इस की बरकत से हम अपने बुज़ुर्गों की सीरत व किरदार से वाक़िफ़ हो कर उन के नक़्शे क़दम पर चलने की कोशिश भी करेंगी । इसी त़रह़ मक्तबतुल मदीना की एक और बड़ी प्यारी किताब "करामाते सह़ाबा" का मुत़ालआ फ़रमाएं ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد
ख़ुलफ़ाए राशिदीन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھُمْ اَجْمَعِیْن के दरजे
मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! जिस त़रह़ तमाम अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام में सब से अफ़्ज़लो आ'ला हमारे आक़ा व मौला, ताजदारे अम्बिया صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ हैं, इसी त़रह़ दीगर तमाम अम्बिया عَلَیْہِمُ السَّلَام के अस्ह़ाब में भी सब से अफ़्ज़ल मक़ाम हमारे प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के सह़ाबए किराम رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھُمْ اَجْمَعِیْن का है और सह़ाबए किराम رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھُمْ اَجْمَعِیْن में सब से अफ़्ज़ल ख़ुलफ़ाए राशिदीन (या'नी अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना अबू बक्र सिद्दीक़, अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना उ़मरे फ़ारूक़, अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी और अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना अ़लिय्युल मुर्तज़ा رَضِیَ اللہُ تَعَالٰی عَنْہُمْ اَجۡمَعِیۡن) हैं ।
(ریاض النضرۃ، ج۲، ص۵)