Book Name:Shan e Usman e Ghani
-1जिस ने मोमिन की दुन्यवी परेशानियों में से एक परेशानी दूर की, अल्लाह पाक क़ियामत के दिन उस की परेशानियों में से एक परेशानी दूर फ़रमाएगा, जो दुन्या में तंगदस्त को आसानी फ़राहम करेगा, अल्लाह पाक दुन्या व आख़िरत में उस के लिये आसानियां पैदा फ़रमाएगा, जो दुन्या में किसी मुसलमान की पर्दापोशी करेगा, अल्लाह पाक दुन्या व आख़िरत में उस की पर्दापोशी फ़रमाएगा और अल्लाह पाक उस वक़्त तक बन्दे की मदद करता रहता है जब तक बन्दा अपने भाई की मदद करता रहता है ।
(مسلم ، کتا ب الذکر والدعا، باب فضل الاجتماع علی تلاوۃ القران ،رقم ۲۶۹۹ ،ص ۱۴۴۷)
-1जो शख़्स अपने भाई की ह़ाजत रवाई के लिये चले, उस का येह अ़मल उस के लिये दस साल ए'तिकाफ़ करने से बेहतर है और जो शख़्स
-2अल्लाह पाक की रिज़ा के लिये एक दिन ए'तिकाफ़ करे, अल्लाह करीम उस के और जहन्नम के दरमियान तीन ख़न्दके़ं ह़ाइल फ़रमा देता है और उन में से दो ख़न्दक़ों का दरमियानी फ़ासिला मश्रिक़ो मग़रिब के फ़ासिले से ज़ियादा है ।
(التر غیب والترھیب ،کتاب البر والصلۃ ، باب التر غیب فی قضاء حوائج المسلمین .. الخ رقم ۸ ، ج۳ ، ص ۲۶۳)
अल्लाह पाक हमें भी इस्लामी बहनों की ख़बरगीरी करने और उन की मुश्किलात ह़ल करने की तौफ़ीक़ अ़त़ा फ़रमाए ।
اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد
साक़िये कौसर ने सैराब फ़रमा दिया
मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! जो शख़्स अपने मुसलमान भाई की ह़ाजतों को पूरा करता है, तो वोह अल्लाह पाक का पसन्दीदा बन्दा बन जाता है और अल्लाह करीम ग़ैब से उस की ह़ाजत को पूरा फ़रमाता है । चूंकि अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सय्यिदुना उ़स्माने ग़नी رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने अपनी सारी ज़िन्दगी लोगों की ह़ाजतें पूरी करने, उन की मुश्किलात ह़ल करने और ग़रीबों की मदद