Bahan Bhaiyon Ke Sath Husne Sulook

Book Name:Bahan Bhaiyon Ke Sath Husne Sulook

ह़-सनैने करीमैन की आपस में मह़ब्बत

        ह़ज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ से मरवी है कि रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद फ़रमाया : किसी मुसलमान के लिये येह बात जाइज़ नहीं है कि वोह अपने भाई के साथ तीन दिन, रात से ज़ियादा क़त़ए़ तअ़ल्लुक़ करे । उन में जो बात चीत करने में पहल करेगा, वोह जन्नत की त़रफ़ जाने में भी सब्क़त करेगा । ह़ज़रते अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ फ़रमाते हैं कि मुझे येह बात पहुंची कि ह़ज़राते ह़-सनैने करीमैन के दरमियान कोई शकर रन्जी (या'नी नाराज़ी) हो गई है । मैं इमामे ह़ुसैन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ की ख़िदमत में ह़ाज़िर हुवा और अ़र्ज़ की : लोग आप की पैरवी (Follow) करते हैं और आप ह़ज़रात एक दूसरे से नाराज़ हैं और आपस में क़त़ए़ तअ़ल्लुक़ या'नी बोल चाल बन्द कर रखी है । आप अभी इमामे ह़सन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ के पास जाएं और उन्हें राज़ी करें क्यूंकि आप उन से छोटे हैं । इमामे ह़ुसैन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया : अगर मैं ने नबिय्ये करीम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को येह फ़रमाते हुवे न सुना होता कि जब दो आदमियों के दरमियान क़त़ए़ तअ़ल्लुक़ हो जाए, तो उन में जो बात चीत करने में पहल करेगा, वोह पहले जन्नत में जाएगा । मैं मुलाक़ात करने में ज़रूर पहल करता मगर मैं इस बात को पसन्द नहीं करता कि मैं उन से पहले जन्नत में चला जाऊं ।

          ह़ज़रते अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ फ़रमाते हैं : इस के बा'द मैं ह़ज़रते सय्यिदुना इमामे ह़सन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ की बारगाह में ह़ाज़िर हुवा और उन्हें सारा वाक़िआ सुनाया । इमामे ह़सन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ ने फ़रमाया कि इमामे ह़ुसैन ने जो बात कही है वोह दुरुस्त है । फिर आप رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ इमामे ह़ुसैन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ के पास तशरीफ़ लाए, उन से मुलाक़ात की और यूं दोनों भाइयों की आपस में सुल्ह़ हो गई (ذخائر العقبی،ص۲۳۸)

        मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! बयान कर्दा वाक़िए़ से मा'लूम हुवा कि ह़-सनैने करीमैन رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْھُمَا आपस में एक दूसरे से कितनी मह़ब्बत फ़रमाते थे ह़त्ता कि नेक काम में भी येह तमन्ना करते कि मेरा भाई मुझ से पीछे न रह जाए