Esal-e-Sawab Ki Barakaten

Book Name:Esal-e-Sawab Ki Barakaten

        اَلْحَمْدُ لِلّٰہ ! कई इस्लामी भाई मदनी मुज़ाकरे की बरकत से अपनी गुनाहों भरी ज़िन्दगी से तौबा कर चुके हैं । आइये ! निय्यत करते हैं कि हम भी हर हफ़्ते मदनी मुज़ाकरा देखने को यक़ीनी बनाएंगे और दूसरे इस्लामी भाइयों को भी मदनी मुज़ाकरा देखने की दा'वत देते रहेंगे, اِنْ شَآءَ اللّٰہ । हफ़्तावार मदनी मुज़ाकरे के इ़लावा मुख़्तलिफ़ मवाक़ेअ़ पर भी मदनी मुज़ाकरों का सिलसिला होता है, मसलन मोह़र्रमुल ह़राम के 10 मदनी मुज़ाकरे, माहे रबीउ़ल अव्वल (बारहवीं शरीफ़) के 12 मदनी मुज़ाकरे, माहे रबीउ़ल आख़िर (ग्यारहवीं शरीफ़) के 11 मदनी मुज़ाकरे, माहे रमज़ान में रोज़ाना 2 मदनी मुज़ाकरे, माहे ज़ुल ह़िज्जतिल ह़राम के 10 मदनी मुज़ाकरे वग़ैरा ।

          12 मदनी कामों में से हफ़्तावार इस मदनी काम "हफ़्तावार मदनी मुज़ाकरा" की तफ़्सीली मा'लूमात जानने के लिये मक्तबतुल मदीना के रिसाले "हफ़्तावार मदनी मुज़ाकरा" का मुत़ालआ़ कीजिये । तमाम ज़िम्मेदाराने दा'वते इस्लामी बिल ख़ुसूस हफ़्तावार मदनी मुज़ाकरा की मजालिस के निगरान व अराकीन तो इस रिसाले का लाज़िमी मुत़ालआ़ फ़रमाएं । येह रिसाला मक्तबतुल मदीना पर दस्तयाब होने के साथ साथ दा'वते इस्लामी की वेबसाइट www.dawateislami.net से भी पढ़ा जा सकता है ।

          इस रिसाले के मुत़ालए़ की बरकत से आप जान सकेंगे : ٭ इ़ल्म न सीखने के नुक़्सानात । ٭ मदनी मुज़ाकरे में सुवाल पूछने की अहम्मिय्यत । ٭ मदनी मुज़ाकरे में शिर्कत के त़रीके़ । ٭ मदनी मुज़ाकरों की तफ़्सील तादमे तह़रीर । ٭ मदनी मुज़ाकरे के मुतअ़ल्लिक़ मर्कज़ी मजलिसे शूरा के मदनी फूल । ٭ मदनी मुज़ाकरे के तअ़ल्लुक़ से एह़तियात़ों और मुफ़ीद मा'लूमात पर मुश्तमिल सुवाल जवाब । ٭ मदनी मुज़ाकरे की शरई़ व तन्ज़ीमी एह़तियात़ें वग़ैरा । आइये ! तरग़ीब के लिये मदनी मुज़ाकरा सुनने की बरकत से आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता होने वाले शख़्स की मदनी बहार सुनते हैं । चुनान्चे,