Jhoot Ki Badboo

Book Name:Jhoot Ki Badboo

होगी । ٭ मदनी इनआ़मात पर अ़मल और मदनी क़ाफ़िलों में सफ़र को अपना मा'मूल बना लीजिये, اِنْ شَآءَ اللّٰہ इस की बरकत से भी झूट, ग़ीबत, चुग़ली वग़ैरा गुनाहों से बचने का ज़ेहन बनेगा । ٭ ज़ैली ह़ल्के़ के 12 मदनी कामों को अपना ओढ़ना बिछौना बना लीजिये, اِنْ شَآءَ اللّٰہ इस की बरकत से भी इस बुरी बीमारी से बचना आसान हो जाएगा ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد

12 मदनी कामों में से एक मदनी काम

"मद्रसतुल मदीना बालिग़ान"

          ऐ आ़शिक़ाने रसूल ! ज़ैली ह़ल्के़ के 12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मद्रसतुल मदीना बालिग़ान" में पढ़ना या पढ़ाना भी है । ٭ اَلْحَمْدُ لِلّٰہ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से दुरुस्त क़ुरआने करीम पढ़ना नसीब होता है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान नमाज़, वुज़ू और ग़ुस्ल वग़ैरा ज़रूरी अह़काम सीखने का बेहतरीन ज़रीआ़ है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान में ह़ाज़िरी की बरकत से अच्छी सोह़बत नसीब होती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से क़ुरआने करीम पढ़ने, पढ़ाने की सआ़दत मिलती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से इ़ल्मे दीन की दौलत नसीब होती है । ٭ मद्रसतुल मदीना बालिग़ान की बरकत से मदनी इनआ़मात पर अ़मल का जज़्बा मिलता है । आइये ! मद्रसतुल मदीना बालिग़ान में पढ़ने की बरकत पर मुश्तमिल एक मदनी बहार सुनिये और झूमिये । चुनान्चे,

इजतिमाअ़ में शिर्कत का मा'मूल बन गया

          बाबुल मदीना के रिहाइशी इस्लामी भाई आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता होने से पहले फ़िल्में ड्रामे देखने, गाने बाजे सुनने और बद निगाही करने के आ़दी थे, नमाज़ों की पाबन्दी का भी ज़ेहन न था । किसी इस्लामी भाई ने इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे उन्हें मद्रसतुल मदीना (बालिग़ान) में शिर्कत की दा'वत दी, उन्हों ने मद्रसतुल मदीना