Jhoot Ki Badboo

Book Name:Jhoot Ki Badboo

और वोह कभी भी नहीं लगा सकेगा । (بخاری ،کتاب التعبیر ، باب من کذب فی حلمہ ،۴/۴۲۲، حدیث:۷۰۴۲)

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! झूटे ख़्वाब बयान करने और इस का नतीजा पूछने से बचना चाहिये कि झूटे ख़्वाब का भी अगर नतीजा बयान कर दिया जाए, तो वोह वाके़अ़ हो जाता है । आइये ! इस ज़िमन में एक इ़ब्रतनाक ह़िकायत मुलाह़ज़ा कीजिये । चुनान्चे,

झूटे ख़्वाब सुनाने का अन्जाम

        एक शख़्स ने ह़ज़रते सय्यिदुना मुह़म्मद बिन सीरीन رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ से एक ख़्वाब बयान किया । कहने लगा : मैं ने ख़्वाब देखा है कि मेरे हाथ में एक शीशे का पियाला है, जिस में पानी भी मौजूद है । वोह पियाला तो टूट गया है मगर पानी उसी त़रह़ मौजूद है । येह सुन कर आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ ने फ़रमाया : अल्लाह पाक से डर ! (और झूट मत बोल) क्यूंकि तू ने ऐसा कोई ख़्वाब नहीं देखा । वोह शख़्स कहने लगा : سُبْحٰنَ اللّٰہ ! मैं आप से एक ख़्वाब बयान कर रहा हूं और आप फ़रमा रहे हैं कि तू ने कोई ख़्वाब नहीं देखा ! आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ ने फ़रमाया : बिला शुबा येह झूट है, इसी लिये इस झूट के नतीजे का मैं ज़िम्मेदार नहीं हूं । अगर तू ने वाके़ई़ येह ख़्वाब देखा है, तो तेरी बीवी से एक बच्चे की विलादत होगी फिर वोह मर जाएगी और बच्चा ज़िन्दा रहेगा । इस के बा'द वोह शख़्स जब आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ के पास से चला गया, तो उस ने कहा : अल्लाह पाक की क़सम ! मैं ने तो ऐसा कोई ख़्वाब नहीं देखा था । येह सुन कर किसी ने कहा : लेकिन आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ ने ख़्वाब का नतीजा तो बयान कर दिया है । ह़ज़रते सय्यिदुना हिशाम رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ फ़रमाते हैं : इस वाक़िए़ को ज़ियादा अ़र्सा नहीं गुज़रा था कि उस शख़्स की बीवी से एक बच्चे की विलादत हुई फिर वोह मर गई और बच्चा ज़िन्दा रहा । (تاریخ  دمشق، ۵۳،ص۲۳۲)

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد