Allah Pak Say Muhabbat Karnay Walon Kay Waq'eaat

Book Name:Allah Pak Say Muhabbat Karnay Walon Kay Waq'eaat

है । लिहाज़ा आप भी इस मदनी माह़ोल से हर दम वाबस्ता रहिये और अल्लाह पाक की मह़ब्बत मज़ीद बढ़ाने, प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की सुन्नतें फैलाने, अपने आप को और दूसरे मुसलमानों को गुनाहों से बचाने और नेकियों की राह पर लाने के लिये 8 मदनी कामों में अ़मली त़ौर पर शामिल हो कर नेकी की दा'वत की धूमें मचाने वाली बन जाइये ।

8 मदनी कामों में से एक मदनी काम

"हफ़्तावार सुन्नतों भरा इजतिमाअ़"

          ज़ैली ह़ल्के़ के 8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़" में शिर्कत करना भी है । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ इस मदनी काम के बे शुमार दुन्यवी व उख़रवी फ़वाइद (Advantages) हैं : ٭ हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ की बरकत से इस्लामी बहनों से मुलाक़ात व सलाम की सुन्नत आ़म होती है । ٭ हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ की बरकत से इ़ल्मे दीन से माला माल क़ीमती मदनी फूल उम्मत तक पहुंचाए जाते हैं । ٭ हफ़्तावार सुन्नतों भरा इजतिमाअ़ बे नमाज़ी इस्लामी बहनों को नमाज़ी बनाने में बहुत मददगार है । ٭ हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ की बरकत से दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल की तश्हीर व नेक नामी होती है । ٭ हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ الصَّلٰوۃُ وَالسَّلام, सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان और औलियाए किराम رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہِمْ اَجْمَعِیْن की सीरते मुबारका पर सुन्नतों भरे बयानात होते हैं । आइये ! बत़ौरे तरग़ीब हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में ह़ाज़िरी की एक मदनी बहार सुनिये और इजतिमाअ़ में पाबन्दी के साथ शिर्कत करने की निय्यत भी कीजिये । चुनान्चे,

घरेलू मसाइल ह़ल हो गए !

          बाबुल मदीना की एक मुअ़म्मर इस्लामी बहन मुख़्तलिफ़ घरेलू मसाइल में गिरिफ़्तार थीं । एक दिन दा'वते इस्लामी के मुश्कबार मदनी माह़ोल से वाबस्ता एक इस्लामी बहन से उन की मुलाक़ात हुई, तो उन इस्लामी बहन ने