Allah Pak Say Muhabbat Karnay Walon Kay Waq'eaat

Book Name:Allah Pak Say Muhabbat Karnay Walon Kay Waq'eaat

लोग ख़ौफ़ज़दा होंगे, उस वक़्त येह लोग बे ख़ौफ़ होंगे और जब लोग ग़मगीन होंगे, तो इन लोगों को कोई ग़म नहीं होगा ।

(مشکاۃالمصابیح،کتاب الآداب،باب الحب فی اللہ...الخ،۲/۲۱۹،حدیث:۵۰۱۲)

          इसी त़रह़ एक और रिवायत में इरशाद फ़रमाया : वोह मुख़्तलिफ़ शहरों और क़बीलों से तअ़ल्लुक़ रखते होंगे, उन के दरमियान कोई रिश्तेदारी न होगी, वोह अल्लाह पाक के लिये आपस में मह़ब्बत और दोस्ती रखते होंगे, अल्लाह पाक क़ियामत के दिन नूर के मिम्बर बिछा कर उन्हें उन पर बिठाएगा, उन के चेहरे नूर वाले और कपड़े नूर के होंगे, क़ियामत के दिन लोग घबराहट में मुब्तला होंगे मगर वोह न घबराएंगे । ( مسندامام احمد ، ۸/۴۵۰،حدیث: ۲۲۹۶۹)

          प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! आप ने सुना कि अल्लाह पाक से मह़ब्बत करने वालों और अल्लाह पाक ही की रिज़ा के लिये किसी से मह़ब्बत करने वालों को कैसी शानो अ़ज़मत अ़त़ा की जाएगी कि कल क़ियामत के दिन जब नफ़्सी नफ़्सी का आ़लम होगा, लोग परेशान होंगे, तो उन ख़ुश नसीबों को कोई ग़म और परेशानी नहीं होगी और उन का बहुत ख़ूब सूरत अन्दाज़ में इस्तिक़्बाल किया जाएगा कि अल्लाह पाक उन के लिये नूर के मिम्बर बिछाएगा और इ़ज़्ज़त की जगह पर बिठाएगा । लिहाज़ा हमें भी चाहिये कि हम रिज़ाए इलाही के लिये अल्लाह पाक और मदनी आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की मह़ब्बत दिल में पैदा करें और उन की रिज़ा ही को अपनी दोस्ती और दुश्मनी का मे'यार बनाएं ।

اَلْحَمْدُ لِلّٰہ इस के लिये आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी का मदनी माह़ोल एक बेहतरीन ज़रीआ़ है । इस मदनी माह़ोल में न सिर्फ़ अल्लाह पाक और उस के प्यारे रसूल صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की मह़ब्बत के जाम पिलाए जाते हैं बल्कि अल्लाह पाक के दोस्तों से दोस्ती का मदनी ज़ेहन दिया जाता है । इस मदनी माह़ोल की बरकत से रिज़ाए इलाही के लिये मुसलमानों से मह़ब्बत व हमदर्दी का जज़्बा पैदा होता है और अपनी इस्लाह़ के साथ साथ सारी दुन्या के मुसलमानों की इस्लाह़ की कोशिश करने का जज़्बा भी पैदा होता