Book Name:Siddique e Akbar Ki Sakhawat
आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ चूंकि एक कारोबारी आदमी थे और कपड़े का वसीअ़ कारोबार करते थे, लिहाज़ा जिस दिन इस्लाम लाए आप के पास चालीस हज़ार दिरहम या दीनार थे, सारे के सारे राहे ख़ुदा में ख़र्च कर दिए । (تاریخ مدینۃ دمشق، عبداللہ… الخ، ۳۰/۶۶،رقم:۳۳۹۸)
आ़क़िबत अल्लाह पाक के ज़िम्मए करम पर
एक बार आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ, सरकारे मदीना صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की बारगाह में सदक़ा ले कर ह़ाज़िर हुवे और छुपा कर उसे पेश किया और अ़र्ज़ की : या रसूलल्लाह صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ! अल्लाह पाक के ज़िम्मए करम पर ही मेरी आ़क़िबत (मेरा अन्जाम) मौक़ूफ़ है । (حلیۃ الاولیاء، ابوبکر الصدیق،۱/۶۶، رقم: ۶۹)
रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की माली ख़िदमत
अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सिद्दीके़ अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ इस्लाम क़बूल करने के बाद से हिजरते मदीना तक इस्लाम की माली ख़िदमत करते रहे । हिजरत के वक़्त आप के पास कुल माल पांच या छे हज़ार दिरहम था जो आप ने अपने साथ ले लिया (और रसूले पाक صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ पर ख़र्च कर दिया) । (الریاض النضرۃ،۱/ ۱۳۲)
रसूले ख़ुदा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की गवाही
अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सिद्दीके़ अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ने नबिय्ये करीम صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की इतनी माली ख़िदमत की, कि आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने ख़ुद इरशाद फ़रमाया : मुझे किसी के माल ने इतना फ़ाएदा न दिया जितना अबू बक्र सिद्दीक़ رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ के माल ने दिया । येह सुन कर अमीरुल मोमिनीन, ह़ज़रते सिद्दीके़ अक्बर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ने अ़र्ज़ की : या रसूलल्लाह صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ! मैं और मेरा माल सब आप ही का है । (ابن ماجۃ،کتاب السنۃ، باب فی فضائل اصحاب رسول اللہ،۱/۷۲، حدیث:۹۴)