Book Name:Bazurgan-e-Deen Ka Jazba-e-Islah-e-Ummat
"मजलिसे अल मदीनतुल इ़ल्मिय्या" मदनी पैग़ाम को दुन्या भर में पहुंचाने के लिये "मदनी चेनल" रूह़ानी इ़लाज और दुन्या भर से आने वाले माहाना हज़ारों मक्तूबात व मेल्ज़ (Mails) के जवाबात के लिये "मजलिसे मक्तूबातो ता'वीज़ाते अ़त़्त़ारिय्या" इस्लामी बहनों में नेकी की दा'वत को आ़म करने के लिये उन की मुख़्तलिफ़ मजालिस क़ाइम हैं, इस्लामी बहनों को बा अ़मल बनाने के लिये "मदनी इनआ़मात" का तोह़्फ़ा और दुन्या भर की इस्लामी बहनों की इस्लाह़ की कोशिश के लिये दुन्या के कई मुमालिक में हज़ारों "हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाआ़त" की तरकीब होती है, हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाआ़त में कसीर इस्लामी बहनें शरीक होती हैं, ख़ुसूसी इस्लामी बहनों के लिये "मजलिसे ख़ुसूसी इस्लामी बहनें" मुख़्तलिफ़ सत़ह़ की मुशावरतों का क़ियाम और इस त़रह़ सुन्नतों की ख़िदमत के शो'बाजात को क़ाइम फ़रमाने के बा'द सारा निज़ाम "मर्कज़ी मजलिसे शूरा" के ह़वाले कर दिया ।
आप دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ ने अपने शहज़ादे, ह़ज़रते मौलाना अलह़ाज अबू उसैद उ़बैद रज़ा अ़त़्त़ारी मदनी دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ को अपना नाइब मुक़र्रर फ़रमाया और उन की दा'वते इस्लामी की मर्कज़ी मजलिसे शूरा के साथ मिल कर मदनी काम को आगे से आगे बढ़ाने की मदनी तरबिय्यत भी फ़रमाई । वक़्तन फ़-वक़्तन आप دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ मदनी कामों की कारकर्दगी मुलाह़ज़ा भी फ़रमाते हैं और ज़रूरतन इस्लाह़ के बग़दादी फूलों से भी नवाज़ते हैं । इस के इ़लावा मदनी मुज़ाकरों और रसाइल व कुतुब अ़त़ा फ़रमा कर भी उम्मते मुस्लिमा को सुन्नतों के सांचे में ढालने की भरपूर कोशिश फ़रमाते हैं । आप دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ की तह़रीरी कोशिशों में से एक बेहतरीन कोशिश आप की बेहतरीन किताब "नेकी की दा'वत" भी है, जिस में आप دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ ने नेकी की दा'वत की ज़रूरत, नेकी की दा'वत की फ़ज़ीलत और नेकी की दा'वत छोड़ देने के नुक़्सानात पर मुश्तमिल बहुत से अनमोल मदनी फूलों को बयान फ़रमाया है । येह किताब "फै़ज़ाने सुन्नत" जिल्द 2 का एक बाब है । इस किताब से घर दर्स (दर्से फै़ज़ाने सुन्नत) देने की ताकीद है ।