Hasanain-e-Karimain ki Shan-o-Azmat

Book Name:Hasanain-e-Karimain ki Shan-o-Azmat

मदनी क़ाफ़िले व मदनी इनआमात की तरग़ीब दिलाई ? मदनी इनआम नम्बर 52 में है : क्या आप ने इस हफ़्ते इजतिमाअ़ के फ़ौरन बा'द ख़ुद आगे बढ़ कर इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे नए नए इस्लामी भाइयों से मुलाक़ात का शरफ़ ह़ासिल कर के उन का नाम, पता और फ़ोन नम्बर ह़ासिल किया ? (कम अज़ कम चार से मुलाक़ात और कम अज़ कम एक का पता वग़ैरा ज़रूर लीजिये फिर उन से राबित़ा भी रखिये)

          याद रहे ! ٭ इनफ़िरादी कोशिश की बरकत से नमाजे़ बा जमाअ़त पढ़ने वालों में इज़ाफ़ा होता है । ٭ इनफ़िरादी कोशिश की बरकत से मदनी दर्स और नमाजे़ फ़ज्र के बा'द मदनी ह़ल्क़े में शरीक होने वालों की ता'दाद बढ़ जाती है । ٭ इनफ़िरादी कोशिश की बरकत से सुन्नतों की तरबिय्यत के लिये मदनी क़ाफ़िलों में सफ़र के लिये इस्लामी भाई तय्यार किये जा सकते हैं । ٭ इनफ़िरादी कोशिश से मस्जिदों को आबाद रखने में मदद मिलती है । आइये ! बत़ौरे तरग़ीब इनफ़िरादी कोशिश की एक मदनी बहार सुनते हैं । चुनान्चे,

ड्राईवर पर इनफ़िरादी कोशिश

          दा'वते इस्लामी के हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में शिर्कत के लिये मुख़्तलिफ़ अ़लाक़ों से भर कर आई हुई मख़्सूस बसें वापसी के इन्तिज़ार में जहां खड़ी होती हैं वहां से एक इस्लामी भाई का गुज़र हुवा, तो क्या देखा कि एक ख़ाली बस में गाने बज रहे हैं और ड्राईवर बैठ कर चरस के कश लगा रहा है । उन्हों ने जा कर ड्राईवर से मह़ब्बत भरे अन्दाज़ में मुलाक़ात की । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ मुलाक़ात की बरकात फ़ौरन ज़ाहिर हुईं, उस ने ख़ुद बख़ुद गाने बन्द कर दिये और चरस वाली सिगरेट भी बुझा दी । उन इस्लामी भाई ने मुस्कुरा कर सुन्नतों भरे बयान की केसेट "क़ब्र की पहली रात" उस ड्राईवर को पेश की, उस ने उसी वक़्त टेप रीकॊर्डर में लगा दी । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ उस ने बहुत अच्छा असर लिया, घबरा कर गुनाहों से तौबा की और "इनफ़िरादी कोशिश" की बरकत से वोह बस से निकल कर उन इस्लामी भाई के साथ इजतिमाअ़ में आ कर बैठ गया ।