Madani Inamaat,Rahe Nijaat

Book Name:Madani Inamaat,Rahe Nijaat

लेते हैं नीज़ तह़दीसे ने'मत के लिये इरशाद फ़रमाया करते हैं कि "اَلْحَمْدُ الِلّٰہ मैं अपने अन्दर इन्तिक़ाम का जज़्बा नहीं पाता ।" ऐ काश ! हम भी बेजा ग़ुस्से, जज़्बाती पन और अपनी ज़ात की ख़ात़िर इन्तिक़ाम लेने से बचने में कामयाब हो जाएं । اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                             صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

        मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! आप ने सुना कि इन मदनी इनआमात पर अ़मल की कैसी बरकतें हैं कि इन के ज़रीए़ जहां फ़राइज़ व वाजिबात पर इस्तिक़ामत ह़ासिल होती है, वहीं अपने अन्दर पाई जाने वाली कई एक मुआशरती और अख़्लाक़ी ख़ामियों (या'नी कमज़ोरियों) को दूर करने का मौक़अ़ भी मिलता है । येह तो चन्द एक मदनी इनआमात की बरकात के बारे में हम ने सुना, जिस से अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि तमाम के तमाम मदनी इनआमात अपने अन्दर किस क़दर रह़मते और बरकतें लिये हुवे हैं । लिहाज़ा अगर हम सह़ीह़ मा'नों में अल्लाह पाक के फ़रमां बरदार, सच्चे आशिक़े रसूल और बा अ़मल मुसलमान बनना चाहते हैं, तो हमें शैख़े त़रीक़त, अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ के अ़त़ा कर्दा मदनी इनआमात ज़रूर अपनाने चाहियें, येह "मदनी इनआमात, राहे नजात" अपनाने और नेक बनने का बेहतरीन मदनी नुस्ख़ा है और बिल ख़ुसूस गुनाहों के मरज़ के लिये तिरयाक़ (या'नी दवा) साबित होते हैं ।

          अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ फ़रमाते हैं : मुझे मदनी इनआमात से प्यार है । फ़रमाते हैं : अगर आप ने अल्लाह पाक की रिज़ा की ख़ात़िर ब समीमे क़ल्ब (या'नी सच्चे दिल से) इन को क़बूल कर के इन पर अ़मल शुरूअ़ कर दिया, तो आप जीते जी बहुत जल्द اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ  وَجَلَّ इस की बरकतें देख लेंगे, आप को اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ  وَجَلَّ सुकूने क़ल्ब नसीब होगा, बात़िन की सफ़ाई होगी नीज़ ख़ौफ़े ख़ुदा व इ़श्क़े मुस्त़फ़ा के चश्मे आप के क़ल्ब से फूटेंगे, اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ  وَجَلَّ आप के