Book Name:Yazeediyon Ka Bura Kirdar
होगी । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ शैख़े त़रीक़त, अमीरे अहले सुन्नत, ह़ज़रते अ़ल्लामा मौलाना इल्यास क़ादिरी ज़ियाई دَامَتْ بَرَکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ ने हमें नेकियां करने और गुनाहों से बचने के लिए "72 नेक आमाल" ब सूरते सुवालात अ़त़ा फ़रमाए हैं, इन के मुत़ाबिक़ अ़मल करने का ज़ेह्न बनाइए । इन 72 नेक आमाल में से एक नेक अ़मल नम्बर 9 येह है कि क्या आज आप ने आंखों को गुनाहों (यानी बद निगाही, फ़िल्में, ड्रामे, मोबाइल पर गन्दी तसावीर और वीडियोज़, ना मह़रम औ़रतों और कज़िन्ज़ वग़ैरा को देखने) से बचाया ?
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
यज़ीद की ख़ुराफ़ात और उन का बाईकॉट
ऐ आ़शिक़ाने सह़ाबाओ अहले बैत ! यज़ीद पलीद ने जिन ख़ुराफ़ात और बुराइयों का सरे आ़म इर्तिकाब किया था, बद क़िस्मती से आज वोही चीज़ें हमारे मुआ़शरे में भी आ़म होती जा रही हैं, ह़ालांकि हमारा दीन हमें इन तमाम ख़ुराफ़ात से बचने की तल्क़ीन करता है । आइए ! यज़ीद की बनाई हुई कुछ ख़राबियों के बारे में सुनते हैं ।
ऐ आ़शिक़ाने सह़ाबाओ अहले बैत ! यज़ीद की बुरी आ़दतों में से एक शराब नोशी भी थी । इस में कोई शक नहीं कि शराब पीना ह़रामे क़त़ई़ है और इसे ह़लाल जान कर पीना तो कुफ़्र है । बद क़िस्मती से हमारे मुआ़शरे में येह बुराई भी आ़म होती जा रही है । याद रखिए ! शराब तमाम बुराइयों की जड़ है कि शराब पी कर इन्सान हर गुनाह में ब आसानी मुब्तला हो सकता है क्यूंकि शराबी को होश नहीं होता और वोह अच्छे बुरे की तमीज़ भी खो बैठता है । शराब क्या गुल खिलाती है ? आइए ! इस ज़िम्न में एक ह़दीसे पाक सुनते हैं । चुनान्चे,
ह़ुज़ूर नबिय्ये मुकर्रम, नूरे मुजस्सम صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ وَاٰلِہٖ وَسَلَّم इरशाद फ़रमाते हैं : बुराइयों की अस्ल (यानी शराब) से बचो क्यूंकि तुम से पेहले एक शख़्स था जो अल्लाह पाक की इ़बादत किया करता और लोगों से अलग थलग रेहता, एक औ़रत उस की मह़ब्बत में गिरिफ़्तार हो गई और उस की त़रफ़ ख़ादिम को केहला भेजा कि हम तुम्हें गवाही के लिए बुला रहे हैं । चुनान्चे, वोह वहां पहुंच गया, जब भी वोह किसी दरवाज़े से अन्दर दाख़िल होता, तो वोह उस पर बन्द कर दिया जाता, यहां तक कि वोह एक निहायत ह़सीनो जमील औ़रत के पास पहुंचा, जिस के क़रीब एक लड़का खड़ा था और वहां शीशे का एक बड़ा बरतन था जिस में शराब मौजूद थी । उस औ़रत ने आ़बिद से कहा : मैं ने तुझे किसी क़िस्म की गवाही देने के लिए नहीं बुलाया बल्कि इस लिए बुलाया है कि तू इस लड़के को क़त्ल कर के मुझ से बदकारी करे या फिर शराब का सिर्फ़ एक जाम पी ले, अगर तू ने इन्कार किया, तो मैं वावेला करूंगी और तुझे ज़लीलो रुस्वा कर दूंगी । जब उस शख़्स ने देखा कि