Book Name:Fazilat Ka Maiyar Taqwa
अ़ज़मत, तक़्वे से है । ह़ुज़ूर صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने अपने इस अ़मल से येह फ़र्क़ तोड़ दिया । (मिरआतुल मनाजीह़, 8 / 465, मुल्तक़त़न)
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد
मजलिसे मदनी तरबिय्यत गाह बराए इस्लामी बहनें
मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! तक़्वा व परहेज़गारी एक ऐसी ख़ूबी है जिस की बरकत से बन्दा, अल्लाह पाक और रसूले करीम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के नज़दीक फ़ज़ीलत व बुलन्द मर्तबे वाला हो जाता है । अगर हम चाहते हैं कि हमारे अन्दर भी तक़्वा व परहेज़गारी आ जाए, हमें भी अल्लाह पाक और रसूले करीम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की रिज़ा नसीब हो जाए, तो हमें चाहिये कि हम आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो जाएं और सुन्नतों की ख़िदमत के लिये दा'वते इस्लामी का साथ दें । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ ! दा'वते इस्लामी दुन्या भर में ख़िदमते दीन के कमो बेश 104 शो'बाजात में सुन्नतों की धूमें मचा रही है, इन्हीं शो'बाजात में से एक शो'बा "मजलिसे मदनी तरबिय्यत गाह बराए इस्लामी बहनें" भी है । येह मजलिस इस्लामी बहनों को 12 दिन के मुख़्तलिफ़ कोर्सिज़, मसलन मदनी काम कोर्स, इस्लाह़े आ'माल कोर्स, ख़ुसूसी इस्लामी बहन कोर्स, फै़ज़ाने क़ुरआन कोर्स, फै़ज़ाने नमाज़ कोर्स करवाती है । इन कोर्सिज़ में फ़िक़्ह, तज्वीद, अ़क़ाइद, सुन्नतें और आदाब, ज़ैली ह़ल्के़ के 8 मदनी काम की अहम्मिय्यत व मदनी काम करने का त़रीक़ा, ख़ुसूसी इस्लामी बहनों में मदनी काम करने का त़रीक़ा, नमाज़ के मसाइल और मख़्सूस सूरतें सिखाने का सिलसिला होता है ।
अल्लाह करीम मजलिसे मदनी तरबिय्यत गाह बराए इस्लामी बहनें को मज़ीद लगन के साथ दीन की ख़िदमत करते रहने की तौफ़ीक़ अ़त़ा फ़रमाए ।
اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ
तुम जानते हो क्या है येह दा'वते इस्लामी
फै़ज़ाने मदीना है, फै़ज़ाने मदीना है