Fazilat Ka Maiyar Taqwa

Book Name:Fazilat Ka Maiyar Taqwa

ख़ाने पुर कर के हर मदनी माह की पहली तारीख़ को अपनी ज़िम्मेदार इस्लामी बहन को जम्अ़ करवा दीजिये नीज़ मक्तबतुल मदीना की शाएअ़ कर्दा किताब "जन्नत के त़लबगारों के लिये मदनी गुलदस्ता" के ज़रीए़ दीगर इस्लामी बहनों को भी मदनी इनआ़मात पर अ़मल करने की तरग़ीब दिलाइये । हर इस्लामी बहन इनफ़िरादी कोशिश करने वाले मदनी इनआ़म पर अ़मल करते हुवे हर माह मदनी इनआ़मात के कम अज़ कम 26 रसाइल तक़्सीम कर के अगले माह वुसूल करने की भी कोशिश करे । हदफ़ : फ़ी ज़ैली ह़ल्क़ा कम अज़ कम 12 रसाइल हैं ।

          ٭ اَلْحَمْدُلِلّٰہ عَزَّوَجَلَّ मदनी इनआ़मात अ़मल का जज़्बा बढ़ाने और गुनाहों से पीछा छुड़ाने का बेहतरीन नुस्ख़ा हैं । ٭ मदनी इनआ़मात पर अ़मल करने वालों से अमीरे अहले सुन्नत, बानिये दा'वते इस्लामी دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ बहुत ख़ुश होते और उन्हें दुआ़ओं से नवाज़ते हैं । ٭ मदनी इनआ़मात पर अ़मल की बरकत से ख़ौफे़ ख़ुदा व इ़श्के़ मुस्त़फ़ा की ला ज़वाल दौलत हाथ आती है । ٭ मदनी इनआ़मात का येह अ़ज़ीम तोह़्फ़ा (Gift) अस्लाफे़ किराम رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہِمْ اَجْمَعِیْن की याद दिलाता है । ٭ मदनी इनआ़मात बुज़ुर्गाने दीन رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہِمْ اَجْمَعِیْن के नक़्शे क़दम पर चलते हुवे फ़िक्रे मदीना या'नी अपने आ'माल का मुह़ासबा करने का बेहतरीन ज़रीआ़ है । तरग़ीब के लिये एक मदनी बहार पेशे ख़िदमत है ।

नमाज़ों की पाबन्दी नसीब हुई

      बाबुल मदीना के एक अ़लाके़ के डिवीज़न "फै़ज़े मुर्शिद" की एक इस्लामी बहन का दा'वते इस्लामी के मुश्कबार मदनी माह़ोल से वाबस्तगी का सबब कुछ यूं बना कि एक इस्लामी बहन ने इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ का अ़त़ा कर्दा "नेक बनने का नुस्ख़ा" या'नी मदनी इनआ़मात का रिसाला उन्हें तोह़्फे़ में दिया और इस का मुत़ालआ़ करने और रोज़ाना फ़िक्रे मदीना करते हुवे इसे पुर करने का ज़ेह्न दिया । उन्हों ने निय्यत कर ली कि रोज़ाना फ़िक्रे मदीना करते हुवे मदनी इनआ़मात के रिसाले को ज़रूर पुर करूंगी । जब उन नई इस्लामी बहन ने मदनी इनआ़मात के