Book Name:Tarke Jamat Ki Waeeden
ज़ाहिरी व बात़िनी सुन्नतों और आदाब को मल्ह़ूज़ रख कर हम नमाज़ पढ़ेंगी, तो ज़रूर इस के बरकातो समरात ज़ाहिर होंगे और वाके़ई़ हमारी ज़ाहिरी और बात़िनी गुनाहों की गन्दगियां और आलूदगियां दूर हो जाएंगी और हम बा शरअ़, नेक सूरत, नेक सीरत मुसलमान बन जाएंगी और हमारा पूरा किरदार सुन्नतों का आईनादार बन जाएगा । اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ وَجَلَّ
मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! नमाज़ एक बहुत ही अ़ज़ीम इ़बादत है, नमाज़ जन्नत में ले जाने वाला अ़मल है, नमाज़ मोमिन के लिये बेहतरीन अ़मल है, नमाज़ नूर है, ख़ुशूअ़ व ख़ुज़ूअ़ के साथ दो रक्अ़तें अदा करने वाले के लिये जन्नत वाजिब हो जाती है, दो रक्अ़त नमाज़ दुन्या व माफ़ीहा से बेहतर है, नमाज़ अल्लाह पाक का पसन्दीदा अ़मल है, नमाज़ में हर सजदे के इ़वज़ एक नेकी लिखी जाती है, एक गुनाह मिटाया जाता और एक दरजा बुलन्द किया जाता है, नमाज़ी बरोज़े क़ियामत सलामती के साथ जन्नत में दाख़िल किया जाएगा, नमाज़ से गुनाह झड़ते हैं, नमाज़ गुनाहों के मैल कुचैल को धो देती है, एक नमाज़ पिछली नमाज़ के दौरान होने वाले गुनाहों को धो डालती है, नमाज़ी ख़ैर में रात गुज़ारता है, नमाज़ बुराइयों को मिटा देती है, नमाज़ी जन्नत में दाख़िल होगा, नमाज़ी के लिये मा'सूम फ़िरिश्ते रब्बे करीम की बारगाह में मग़फ़िरत की सिफ़ारिश करते हैं, नमाज़ी अल्लाह तआला की अमान या'नी ह़िफ़ाज़त में रहता है, नमाज़ नमाज़ी के लिये दुआए ह़िफ़ाज़त करती है, नमाज़ी कामिल मोमिन है, नमाज़ी को पूरा पूरा बदला दिया जाएगा, नमाज़ शैत़ान का मुंह काला करती है ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد