Kamalat-e-Mustafa

Book Name:Kamalat-e-Mustafa

करीम और इ़ल्मे दीन की तालीम मुफ़्त दी जाती है اَلْحَمْدُ لِلّٰہ दुन्या भर में 3 हज़ार से ज़ाइद मदारिसुल मदीना में कमो बेश 1 लाख 44 हज़ार से ज़ाइद बच्चे और बच्चियां क़ुरआनी तालीम ह़ासिल करने में मश्ग़ूल हैं जब कि अब तक कमो बेश 3 लाख से ज़ाइद बच्चे और बच्चियां मद्रसतुल मदीना से ह़िफ़्ज़ो नाज़िरा की सआ़दत ह़ासिल कर चुके हैं जब कि दुन्या भर में 606 जामिआ़तुल मदीना में 50 हज़ार से ज़ाइद त़लबा त़ालिबात दीनी तालीम ह़ासिल करने में मश्ग़ूल हैं, सिर्फ़ इन दो शोबाजात के अख़राजात करोड़ों रुपये सालाना हैं

          اِنْ شَآءَ اللّٰہ आने वाली इतवार यानी 24 नवम्बर सिने 2019 ई़सवी, 26 रबीउ़ल अव्वल 1441 हिजरी को मदनी चेनल के ज़रीए़ "टेलीथोन" (यानी चन्दा जम्अ़ करने) का प्रोग्राम नशर होगा मुल्क बैरूने मुल्क आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दावते इस्लामी के ज़ेरे इन्तिज़ाम चलने वाले मदारिसुल मदीना और जामिआ़तुल मदीना के अख़राजात के लिए अपने सदक़ात से तआ़वुन फ़रमाइए, अपने मर्ह़ूमीन के ईसाले सवाब के लिए यूनिट्स जम्अ़ करवाइए, ज़ियादा हो, तो घर के हर फ़र्द की त़रफ़ से कम अज़ कम एक यूनिट तो ज़रूर जम्अ़ करवाइए और दूसरों को भी इस की तरग़ीब दिलाइए यूनिट जम्अ़ करने का अपना कोई हदफ़ बना कर अभी से इस के लिए राबित़े शुरूअ़ कर दीजिए अल्लाह पाक आप को जज़ाए ख़ैर अ़त़ा फ़रमाए اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!       صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد

बैठने की चन्द सुन्नतें और आदाब

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आइए ! मक्तबतुल मदीना की किताब "सुन्नतें और आदाब" से बैठने की चन्द सुन्नतें और आदाब सुनने की सआ़दत ह़ासिल करते हैं । ٭ सुरीन ज़मीन पर रखें, दोनों घुटनों को