Aala Hazrat Ka Ishq-e-Rasool

Book Name:Aala Hazrat Ka Ishq-e-Rasool

          ह़ज़रते सय्यिदुना सहल बिन अ़ब्दुल्लाह رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ फ़रमाते हैं : अल्लाह पाक से मह़ब्बत की अ़लामत, क़ुरआन से मह़ब्बत करना है और क़ुरआन से मह़ब्बत की अ़लामत, नबिय्ये ज़ीशान صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से मह़ब्बत करना है और नबिय्ये आख़िरुज़्ज़मान صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से मह़ब्बत की अ़लामत, उन की सुन्नत से मह़ब्बत करना और इन सब से मह़ब्बत की अ़लामत येह है कि आख़िरत से मह़ब्बत करना और आख़िरत से मह़ब्बत की अ़लामत येह है कि क़दरे ज़रूरत के इ़लावा दुन्या से बुग़्ज़ रखना । (الجامع لاحکام القرآن، الجزء الرابع،۲/۴۸، ملتقطاً )

इ़श्के़ रसूल के फ़वाइद

        मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! मा'लूम हुवा ! सच्चा आ़शिके़ रसूल वोही है जो दुन्या की मह़ब्बत से पीछा छुड़ा कर अल्लाह पाक और उस के रसूल صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की इत़ाअ़त में ज़िन्दगी गुज़ारता है और ज़रूरत से ज़ियादा दुन्या के पीछे नहीं जाता । जो लोग इ़श्के़ मुस्त़फ़ा को दुन्या की पसन्दीदा चीज़ों पर तरजीह़ देते हैं, उन्हें येह अ़ज़ीमुश्शान इनआ़मात ह़ासिल होते हैं : (1) अल्लाह करीम ऐसे लोगों के दिलों में ईमान रासिख़ (या'नी मज़बूत़ फ़रमा देता है । (2) उन का ख़ातिमा भी अच्छा होता है । (3) अल्लाह पाक ह़ज़रते सय्यिदुना जिब्रईले अमीन عَلَیْہِ السَّلَام के ज़रीए़ ऐसे लोगों की मदद फ़रमाता है । (4) उन्हें हमेशा रहने वाली जन्नतों में दाख़िल फ़रमाएगा जिन के नीचे नहरें बहती हैं । (5) ऐसे लोग, अल्लाह पाक के पसन्दीदा बन्दे कहलाते हैं । (6) मुंह मांगी मुरादें पाते हैं बल्कि उम्मीद व ख़याल से भी बढ़ कर ने'मतें पाते हैं । (7) सब से बड़ी ख़ुश ख़बरी येह कि अल्लाह पाक उन से राज़ी हो जाता है ।

(माख़ूज़ अज़ तम्हीदुल ईमान : 61)

'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ का तआ़रुफ़

        'ला ह़ज़रत, इमामे अहले सुन्नत, मौलाना शाह इमाम अह़मद रज़ा ख़ान رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ की विलादते बा सआ़दत बरेली शरीफ़ के मह़ल्ला  "जसूली" में 10 शव्वालुल मुकर्रम 1272 हिजरी, ब मुत़ाबिक़ 14 जून 1856 ई़सवी को हफ़्ते के दिन ज़ोहर के वक़्त हुई । (ह़याते आ'ला ह़ज़रत, 1 / 58, बित्तग़य्युर)'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ ने इस आयए करीमा से अपना सिने विलादत निकाला है :

اُولٰٓىٕكَ كَتَبَ فِیْ قُلُوْبِهِمُ الْاِیْمَانَ وَ اَیَّدَهُمْ بِرُوْحٍ مِّنْهُ(پ۲۸،المجادلۃ:۲۲)

तर्जमए कन्ज़ुल इ़रफ़ान : येह वोह लोग हैं जिन के दिलों में अल्लाह ने ईमान नक़्श फ़रमा दिया और अपनी त़रफ़ की रूह़ से उन की मदद की ।

'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ ख़ानदानी लिह़ाज़ से पठान, मस्लक के ए'तिबार से ह़नफ़ी और त़रीक़त में क़ादिरी थे । आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ के वालिदे माजिद, उस्ताज़ुल