Aala Hazrat Ka Ishq-e-Rasool

Book Name:Aala Hazrat Ka Ishq-e-Rasool

अ़मल करने वाला मैं ने आ'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ को पाया, इस लिये कि किसी सय्यिद साह़िब को वोह उस की ज़ाती जान पहचान या क़ाबिलिय्यत के ए'तिबार से नहीं देखते थे बल्कि इस ह़ैसिय्यत से मुलाह़ज़ा फ़रमाया करते थे कि वोह सरकारे दो आ़लम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ का जुज़ हैं फिर इस अ़क़ीदत व नज़रिय्ये के बा'द जो कुछ इन (या'नी सादाते किराम) की ता'ज़ीमो तौक़ीर की जाए, सब दुरुस्त व बजा है ।

(ह़याते आ'ला ह़ज़रत, 1 / 179, मुलख़्ख़सन)

        आइये ! सादाते किराम की मह़ब्बत व उल्फ़त से भरपूर आ'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ के दो ईमान अफ़रोज़ वाक़िआ़त सुनती हैं ताकि हमारे दिल में भी सादाते किराम की मह़ब्बत व अ़ज़मत का जज़्बा पैदा हो । चुनान्चे,

नाम लेने वाले की इस्लाह़ फ़रमाई

        ह़ज़रते अ़ल्लामा मौलाना ज़फ़रुद्दीन क़ादिरी रज़वी رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ फ़रमाते हैं : ह़ज़रते मौलाना नूर मुह़म्मद رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ और ह़ज़रते मौलाना सय्यिद क़नाअ़त अ़ली رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ येह दोनों ह़ज़रात, 'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ की सोह़बते बा बरकत में रह कर इ़ल्मे दीन ह़ासिल करते थे । एक मरतबा मौलाना नूर मुह़म्मद رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ ने सय्यिद साह़िब का नाम ले कर इस त़रह़ पुकारा : क़नाअ़त अ़ली, क़नाअ़त अ़ली ! जब हु़ज़ूरे अकरम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के आ़शिके़ सादिक़, 'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ के कानों में येह आवाज़ पड़ी, तो (बरदाश्त) न किया कि ख़ानदाने रसूल के शहज़ादे को इस त़रह़ नाम ले कर पुकारा जाए । फ़ौरन मौलाना नूर मुह़म्मद साह़िब رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ को बुलवाया और इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे फ़रमाया : क्या सय्यिद ज़ादों को इस त़रह़ पुकारते हैं ? कभी मुझे भी इस त़रह़ पुकारते हुवे सुना ? (या'नी मैं तो उस्ताद हूं फिर भी कभी ऐसा अन्दाज़ इख़्तियार नहीं किया) । येह सुन कर मौलाना नूर मुह़म्मद साह़िब बहुत शर्मिन्दा हुवे और नदामत से निगाहे झुका लीं । आ'ला ह़ज़रत رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ ने फ़रमाया : जाइये ! आइन्दा ख़याल रखियेगा । (ह़याते आ'ला ह़ज़रत, 1 / 183, मुलख़्ख़सन)

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

सय्यिद ज़ादे की अनोखी ता'ज़ीम

        शैखे़ त़रीक़त, अमीरे अहले सुन्नत, बानिये दा'वते इस्लामी, ह़ज़रते अ़ल्लामा मौलाना अबू बिलाल मुह़म्मद इल्यास अ़त़्त़ार क़ादिरी रज़वी ज़ियाई دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ अपने रिसाले "तज़किरए इमाम अह़मद रज़ा" में तह़रीर फ़रमाते हैं : मदीनतुल मुर्शिद बरेली शरीफ़ के किसी मह़ल्ले में आ'ला ह़ज़रत, इमामे अहले सुन्नत, मौलाना शाह इमाम अह़मद रज़ा ख़ान رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ मद्ऊ़ (या'नी दा'वत पर बुलाए गए) थे । इरादत मन्दों ने अपने यहां लाने के लिये पालकी का एहतिमाम किया । चुनान्चे, आप رَحْمَۃُ اللّٰہ ِتَعَالٰی عَلَیْہ सुवार हो