Jawani Me Ibadat kay Fazail

Book Name:Jawani Me Ibadat kay Fazail

अल्लाह करीम के फ़ज़्लो करम से जन्नतुल फ़िरदौस में अपने मदनी ह़बीब صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ का पड़ोसी बनने का अ़ज़ीम तरीन इनआ़म पा ले ।

आइये ! हम सब निय्यत करती हैं कि न सिर्फ़ ख़ुद मदनी इनआ़मात पर अ़मल की कोशिश करेंगी बल्कि दूसरों को भी इस पर अ़मल करने की तरग़ीब दिलाएंगी । اِنْ شَآءَ اللّٰہ

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

        मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! बिला शुबा अ़क़्लमन्द वोही है जो ज़िन्दगी को ग़नीमत जानते हुवे गुनाहों से तौबा कर ले और अपनी बक़िय्या ज़िन्दगी ज़ियादा से ज़ियादा इ़बादते इलाही में गुज़ारती रहे, बिल ख़ुसूस जवानी में तौबा में हरगिज़ देर नहीं करनी चाहिये क्यूंकि अल्लाह पाक को जवानी की तौबा बहुत पसन्द है । जैसा कि :

          रसूले बे मिसाल, बीबी आमिना के लाल صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ का फ़रमाने आ़लीशान है : اِنَّاللہَ تَعَالٰی یُحِبُّ الشَّابَّ التَّائِبَ जवानी में तौबा करने वाला शख़्स, अल्लाह करीम का मह़बूब है । (کنزالعمال،کتاب التوبۃ،الفصل الاول فی فضلہا والترغیب فیھا ،الجزء:۴،۲/۸۷،حدیث:۱۰۱۸۱) एक और जगह इरशाद फ़रमाया : مَا مِنْ  شَیۡءٍ اَحَبُّ اِلَی اللہِ مِنَ الشَّابِّ التَّائِبِ अल्लाह करीम को तौबा करने वाले नौजवान से ज़ियादा पसन्दीदा कोई  चीज़ नहीं ।

(کنزالعمال،حرف المیم،کتاب المواعظ و الحکم ،الترغیب الاحادی من الاکمال،الجزء:۱۵،۸/۳۳۲،حدیث:۴۳۱۰۱)

नौजवानों की इस्लाह़ और दा'वते इस्लामी का किरदार

        मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! इस पुर फ़ितन दौर में सुन्नतों से दूर, ह़िर्स व लालच के नशे में चूर और नफ़्सो शैत़ान के हाथों मजबूर हो कर गुनाहों के सैलाब में बहने वालों की इस्लाह़ और अख़्लाक़ी तरबिय्यत के लिये आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के तह़्त इस्लामी बहनों के मुख़्तलिफ़ मदनी तरबिय्यती कोर्स भी होते हैं । आप भी वक़्त निकाल कर इन कोर्सिज़ में ज़रूर शिर्कत करें और अपनी दुन्या व आख़िरत की बेहतरी का सामान करें ।