Jannat Ki Baharain

Book Name:Jannat Ki Baharain

कल नारे जहन्नम से ह़सन अमनो अमां हो

उस मालिके फ़िरदौस पे सदके़ हों जो हम आज

                                                             (ज़ौक़े ना', स. 70)

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                                 صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी दौरा"

          मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! हमें भी ह़ुसूले जन्नत के लिये ख़ूब ख़ूब नेक आ'माल करने चाहियें और उन में किसी भी त़रह़ की सुस्ती नहीं करनी चाहिये । नेक आ'माल का जज़्बा पाने के लिये आशिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी से वाबस्ता हो जाइये और नेकी के कामों में तरक़्क़ी के लिये ज़ैली ह़ल्क़े के 8 मदनी कामों में बढ़ चढ़ कर ह़िस्सा लीजिये । ज़ैली ह़ल्क़े के 8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी दौरा" भी है, जिस के ज़रीए़ इस्लामी बहनों को घर घर जा कर नेकी की दा'वत दी जाती है । हफ़्ते का कोई एक दिन मुक़र्रर कर के, जगह बदल बदल कर "मदनी दौरा" के ज़रीए़ नेकी की दा'वत की सआदत ह़ासिल कीजिये । कम अज़ कम 7 इस्लामी बहनें (जिन में कम अज़ कम एक बड़ी उ़म्र वाली ज़रूर हों) अपने ज़ैली ह़ल्के़ या ह़ल्के़ के अत़राफ़ में (पर्दे की एह़तियात़ के साथ) घर घर जा कर 72 मिनट मदनी दौरे की तरकीब बनाएं । नेकी की दा'वत देना तो ऐसा अहम फ़रीज़ा है कि तमाम ही अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام बल्कि ख़ुद सय्यिदुल अम्बिया, मह़बूबे ख़ुदा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को इसी मक़्सद के लिये दुन्या में भेजा गया ।

اَلْحَمْدُ لِلّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ इस मदनी काम के बे शुमार दीनी व दुन्यवी फ़वाइद (Benefits) हैं । ٭ मदनी दौरे की बरकत से प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की नेकी की दा'वत देने वाली सुन्नत पर अ़मल हो जाता है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से इस्लामी बहनों से मुलाक़ात व सलाम की सुन्नत आम होती है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से इ़ल्मे दीन और नेकी की दा'वत से माला माल क़ीमती मदनी फूल उम्मते मुस्लिमा तक पहुंचाए जाते हैं । ٭ मदनी दौरे की बरकत से बे नमाज़ियों को नमाज़ी बनाने में बहुत मदद ह़ासिल होती है । ٭ मदनी दौरे