Gunahon Ki Nahosat

Book Name:Gunahon Ki Nahosat

में खुल चुकी होती हैं । अच्छे आ'माल और राहे ख़ुदा में दिया हुवा माल तो काम आता है मगर जो कुछ धन दौलत पीछे छोड़ आता है, उस में भलाई का इमकान न होने के बराबर होता है । वुरसा से येह उम्मीद कम ही होती है कि वोह अपने मर्ह़ूम अ़ज़ीज़ की आख़िरत की बेहतरी के लिये माले कसीर ख़र्च करें ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                                 صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "घर दर्स"

       मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! गुनाहों से ख़ुद को बचाने और इ़बादतो रियाज़त में दिल लगाने के लिये आशिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो जाइये और मदनी कामों में बढ़ चढ़ कर ह़िस्सा लीजिये । ज़ैली ह़ल्क़े के 8 मदनी कामों में से रोज़ाना का एक मदनी काम "घर दर्स" भी है । आप तमाम इस्लामी बहनों से गुज़ारिश है कि घर में मदनी माह़ोल बनाने के लिये रोज़ाना कम अज़ कम एक बार दर्से फ़ैज़ाने सुन्नत देने या सुनने की तरकीब ज़रूर फ़रमाइये (जिस में ना मह़रम न हों) । अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ के तख़रीज शुदा रसाइल से भी ह़स्बे मौक़अ़ दर्स दिया जा सकता है । (दौरानिया : 7 मिनट है)

          اَلْحَمْدُ لِلّٰہ عَزَّ  وَجَلَّ ! घर दर्स में भी इ़ल्मे दीन के मोती लुटाए जाते हैं और इ़ल्मे दीन सीखने की तो क्या ही बात है ! कि ह़ज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ से रिवायत है कि नूर के पैकर, तमाम नबियों के सरवर, दो जहां के ताजवर, सुल्त़ाने बह़रोबर صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने फ़रमाया कि जो कोई अल्लाह पाक के फ़राइज़ से मुतअ़ल्लिक़ एक या दो या तीन या चार या पांच कलिमात सीखे और उसे अच्छी त़रह़ याद कर ले और फिर लोगों को सिखाए, तो वोह जन्नत में ज़रूर दाख़िल होगा । ह़ज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरा رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ फ़रमाते हैं कि मैं रसूलुल्लाह صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से येह बात सुनने के बा'द कोई ह़दीस नहीं भूला । (الترغیب والترہیب، کتاب العلم ، الترغیب فی العلم الخ، رقم۲۰، ج۱، ص۵۴)

        लिहाज़ा आप भी घर में दर्स देने की निय्यत फ़रमा लीजिये । आइये ! तरग़ीब के लिये एक मदनी बहार मुलाह़ज़ा फ़रमाइये । चुनान्चे,