Tawakkul aur Qana'at

Book Name:Tawakkul aur Qana'at

शोबा फ़ॉलोअप (Follow Up)

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! اَلْحَمْدُ لِلّٰہ आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दावते इस्लामी दुन्या भर में ख़िदमते दीन के 108 से ज़ाइद शोबाजात में सुन्नतों की धूमें मचा रही है, जिन में से एक शोबा “ फ़ॉलोअप (Follow Up) “ भी है, जो काबीना ऑफ़िस का एक ज़ैली शोबा है । याद रहे ! दावते इस्लामी का तन्ज़ीमी सेटअप 4 रीजन्ज़ पर मुश्तमिल है, इन रीजन्ज़ पर 4 निगराने रीजन हैं, जो अपने अपने रीजन का निज़ाम देखते हैं । येह रीजन निगरान अपने शिडयूल के मुत़ाबिक़ पूरे रीजन में मुख़्तलिफ़ शोबाजात, रीजन, ज़ोन और काबीना के इजलास करते हैं, जिन में ज़िम्मेदारान के ज़िम्मे मुख़्तलिफ़ काम अहदाफ़ के साथ त़ै होते हैं, त़ै शुदा फ़ॉलोअप के निकात की फ़ाइल्ज़ शोबा “ फ़ॉलोअप “ के ज़िम्मेदारान, रीजन निगरान के मुआ़विन से वुसूल करते हैं । इन फ़ाइल्ज़ को चेक करने के बाद फ़ॉलोअप के सॉफ़्टविऐर में जिस जिस ज़िम्मेदार के ज़िम्मे जो मदनी काम त़ै हुवा है, उस काम को उस के हदफ़ के साथ एन्टर किया जाता है, फ़ाइल बना कर मुतअ़ल्लिक़ा ज़िम्मेदार को सेन्ड की जाती है और त़ै शुदा काम का फ़ॉलोअप ज़िम्मेदार से वक़्तन फ़ वक़्तन किया जाता है । जैसे जैसे काम की कारकर्दगी अपडेट होती है, सॉफ़्टविऐर में भी उस की पर्सन्टेज साथ साथ एन्टर की जाती है । ज़िम्मेदार से कब, कितनी बार, किस किस तारीख़ को राबित़ा हुवा है और क्या क्या रिप्लाई मौसूल हुवा, इस का मुकम्मल रीकॉर्ड शोबा “ फ़ॉलोअप “ के सॉफ़्टविऐर में अपडेट किया जाता है । तब तक ज़िम्मेदार से फ़ॉलोअप जारी रेहता है, जब तक काम मुकम्मल नहीं हो जाता ।

          इस के इ़लावा मर्कज़ी मजलिसे शूरा व मुल्के मुर्शिद इन्तिज़ामी काबीना के तमाम इजलासों में मुख़्तलिफ़ अराकीने शूरा, निगराने मजालिस, शोबाजात और दीगर ज़िम्मेदारान के ज़िम्मे भी जो काम त़ै होते हैं, उन्हें भी फ़ॉलोअप के सॉफ़्टविऐर के रीकॉर्ड में रखा जाता है । इन ज़िम्मेदारान से फ़ॉलोअप करने के बाद इन की कारकर्दगी निगराने मुल्के मुर्शिद की बारगाह में पेश की जाती है, जिस पर निगराने मुल्के मुर्शिद इन्तिज़ामी काबीना की त़रफ़ से जो रेहनुमाई मिलती है, वोह दोबारा ज़िम्मेदारान को भेजी जाती है । जो निकात निगराने मुल्के मुर्शिद की त़रफ़ से क्लोज़ करवाए जाते हैं, उन्ही को ही क्लोज़ किया जाता है । तमाम अराकीने शूरा और निगराने ज़ोन की हफ़्तावार इजतिमाअ़ और मदनी मुज़ाकरे की कारकर्दगी भी शोबा फ़ॉलोअप के तह़त हर ज़िम्मेदार से ले कर, हर हफ़्ते निगराने मुल्के मुर्शिद की बारगाह में इस की फ़ाइल बना कर पेश की जाती है । दीगर कामों में ऐसे जामिआ़त, मदारिसुल मदीना और फै़ज़ाने मदीना जहां ज़मीनी पानी ख़राब है वहां R.O प्लान्ट्स लगवाने का काम भी शोबा “ फ़ॉलोअप “ के ज़िम्मे है ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد

मुतवक्किलीन के वाक़िआ़त

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! हम तवक्कुल के बारे में सुन रहे हैं । याद रहे ! जिसे तवक्कुल की नेमत मिल जाए वोह बड़ा ख़ुश नसीब है, अल्लाह पाक के नेक बन्दे तवक्कुल की सिफ़त से