Jahannam Say Bachany Waly Aamal

Book Name:Jahannam Say Bachany Waly Aamal

पाक के साथ ह़ुस्ने ज़न (या'नी अल्लाह पाक से अच्छा गुमान कि वोह रह़मत ही करेगा) आया और (इस नेकी ने) उसे बचा लिया और वोह पुल सिरात़ से गुज़र गया । एक शख़्स पुल सिरात़ पर घिसट घिसट कर चल रहा था कि उस का मुझ पर दुरूदे पाक पढ़ना आ गया और (इस नेकी ने) उस को खड़ा कर के पुल सिरात़ पार करवा दिया । मेरी उम्मत का एक शख़्स जन्नत के दरवाज़ों के पास पहुंचा, तो वोह सब इस पर बन्द थे कि उस का لَآاِلٰہَ اِلَّااللّٰہُ की गवाही देना आया और उस के लिये जन्नती दरवाज़े खुल गए और वोह जन्नत में दाख़िल हो गया ।

(القول البدیع ص:٢٦٥،ملتقظاً)

o اَللّٰھُمَّ اَجِرۡنِیۡ مِنَ النَّار

ऐ अल्लाह ! मुझे (जहन्नम की) आग से नजात अ़त़ा फ़रमा ।

oیَامُجِیۡرُ یَامُجِیۡرُ یَامُجِیۡرُ

ऐ नजात देने वाले, ऐ नजात देने वाले, ऐ नजात देने वाले ।

oبِرَحۡمَتِکَ یَآاَرۡحَمَ الرّٰحِمِیۡنَ

अपनी रह़मत के सबब हम पर रह़म फ़रमा, ऐ सब से बढ़ कर रह़म फ़रमाने वाले ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!                             صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

          मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! देखा आप ने बसा अवक़ात छोटे छोटे नेक आ'माल भी जहन्नम से छुटकारा पाने और जन्नत में अबदी चैन पाने का सबब बन जाते हैं । लिहाज़ा हमें चाहिये कि ज़ियादा से ज़ियादा नेक आ'माल करते रहें और जो लोग नेकियों में मश्ग़ूल हैं वोह भी होशियार रहें कि कहीं शैत़ान इन्हें येह बात बावर करवाने में कामयाब न हो जाए कि तू ने तो बहुत नेक आ'माल कर लिये हैं अब बस कर, तेरी येह नेकियां तुझे बख़्शवाने और तुझे जन्नत की ने'मतों से लुत़्फ़ उठाने के लिये काफ़ी हैं । अगर ऐसा कोई ख़याल जे़हन में आए, तो उसे फ़ौरन झटक दीजिये और अल्लाह पाक की ख़ुफ़्या तदबीर से हर दम डरते रहिये क्यूंकि कोई नहीं जानता कि अल्लाह करीम की ख़ुफ़्या तदबीर किस के बारे में क्या है ? कोई तो अपनी सारी उ़म्र कुफ़्र में गुज़ार दे मगर मरते वक़्त ईमान की दौलत से सरफ़राज़ हो जाए जब कि कोई सारी उ़म्र