Jahannam Say Bachany Waly Aamal

Book Name:Jahannam Say Bachany Waly Aamal

जाएगा जिस का अज्र अल्लाह पाक के ज़िम्मए करम पर है, वोह उठे और जन्नत में दाख़िल हो जाए । पूछा जाएगा : किस के लिये अज्र है ? वोह कहेगा : उन लोगों के लिये जो मुआ़फ़ करने वाले हैं तो हज़ारों आदमी खड़े होंगे और बिला ह़िसाब जन्नत में दाख़िल हो जाएंगे । (اَلْمُعْجَمُ الْاَ وْسَط لِلطّبَرانی ج۱ ص۵۴۲ حدیث ۱۹۹۸)

          एक और ह़दीसे पाक में है : जिस ने लोगों के तक्लीफ़ देने पर सब्र किया अल्लाह तबारक व तआ़ला उस से जहन्नम और उस के धूवें की तक्लीफ़ को रोक देगा और जहन्नम का एक दरवाज़ा "बाबुत्तशफ़्फ़ी" है इस में वोही दाख़िल होगा जिस ने अपने ग़ुस्से पर क़ाबू न पाया और जिस ने अपना ग़ुस्सा दबाया और अपना ह़क़ अल्लाह पाक की रिज़ा के लिये छोड़ दिया जब वोह पुल सिरात़ पर से गुज़रेगा, तो अल्लाह पाक उस पर वोह दरवाज़ा बन्द कर देगा और अल्लाह पाक उस अज़िय्यत देने वाले की नेकियां इस के नामए आ'माल में मुन्तक़िल फ़रमा देगा और इस के गुनाह उस के नामए आ'माल में मुन्तक़िल कर देगा और अल्लाह पाक क्या ही अच्छा फै़सला फ़रमाने वाला है ।

قرۃ العیون ومفرح القلب المحزون ص،۳۹۶), नेकियों की जज़ाए और गुनाहों की सज़ाएं, स. 69)

जन्नत व जहन्नम का रास्ता

          मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! देखा आप ने कि अपना ह़क़ मुआ़फ़ करने में फ़ाइदा ही फ़ाइदा है । लिहाज़ा जब भी किसी की त़रफ़ से कोई मुसीबत पहुंचे अपने ग़ुस्से को दबाते हुवे, नफ़्स की मुख़ालफ़त करते हुवे रिज़ाए इलाही ह़ासिल करने के लिये मुआ़फ़ कर देने की आ़दत अपनाएं, اِنْ شَآءَ اللہ عَزَّ وَجَلَّ मुसीबत ज़दों की (न सिर्फ़) क़ब्रें रौशन होंगी (बल्कि जहन्नम से आज़ादी मिलने के साथ साथ) जन्नत में मस्कन भी मिलेगा ।

याद रखिये ! अपना ह़क़ किसी को मुआ़फ़ कर देना और इन्तिक़ाम लिये बिग़ैर रिज़ाए ख़ुदावन्दी के लिये अपने ह़क़ से दस्त बरदार हो जाना यक़ीनन हिम्मत के कामों में से है । दिल में भड़क उठने वाली इन्तिक़ाम की आग को बुझाना यक़ीनन मुश्किल होगा लेकिन याद रखिये ! जहन्नम से बचना और जन्नत पाना भी इतना आसान नहीं है ।