Ala Hazrat Ki Shayeri Aur Ishq e Rasool

Book Name:Ala Hazrat Ki Shayeri Aur Ishq e Rasool

मुबारक महीने को नेकियों में गुज़ारें, इस में इजतिमाए़ मीलाद का एहतिमाम करें, हाथों में मदनी परचम उठाएं, जुलूसे मीलाद में जाएं, इस दिन ख़ूब सदक़ा व ख़ैरात की आ़दत बनाएं, اِنْ شَآءَ اللّٰہ इस की ख़ूब ख़ूब बरकतें पाएंगे ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد

मजलिसे सोशल मीडिया (दावते इस्लामी)

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! मीडिया के इस दौर में टेक्नॉलोजी अपने उ़रूज को छू रही है, ख़ास त़ौर पर इन्टरनेट की ईजाद के बाद सोशल मीडिया (Social Media) के ज़रीए़ दुन्या भर में कहीं भी रवाबित़ का एक नया सिलसिला शुरूअ़ हुवा है । फे़सबुक (Facebook), इन्स्टाग्राम (Instagram), वॉट्स ऐप (Whatsapp), ट्विटर (Twitter) और इस त़रह़ की दीगर वेबसाइट्स (Websites) ने दुन्या भर में अपने करोड़ों सारिफ़ीन बनाए हैं । एक अन्दाज़े के मुत़ाबिक़ इस वक़्त सिर्फ़ मुल्के मुर्शिद में कमो बेश 50 मिलियन (यानी 5 करोड़) से ज़ियादा सोशल मीडिया अकाउन्ट्स मौजूद हैं, इन अफ़राद तक क़ुरआनो सुन्नत का पैग़ाम पहुंचाने के लिए दावते इस्लामी ने एक मजलिस बनाम "मजलिसे सोशल मीडिया" क़ाइम की है । मजलिसे सोशल मीडिया इस वक़्त जिन वेबसाइट्स पर काम कर रही है, इन में यूट्यूब (Youtube), फे़सबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इन्स्टाग्राम (Instagram), टेलीग्राम (Telegram) और वॉट्स ऐप (Whatsapp) शामिल हैं ।

          फे़सबुक (Facebook) पर 10 पेजिज़ (Pages) पर काम किया जा रहा है, जिन में दावते इस्लामी, मौलाना इल्यास क़ादिरी, मौलाना उ़बैद रज़ा, ह़ाजी इ़मरान अ़त़्त़ारी, ह़ाजी शाहिद अ़त़्त़ारी, दारुल इफ़्ता अहले सुन्नत, मदनी न्यूज़, मदनी चेनल, मदनी चेनल लाईव और 30 सेकन्ड्ज़ अवर लेस (Thirty Seconds Or Less) शामिल हैं, इन सब पर मिलने वाले लाईक्स की कुल तादाद करोड़ों में है ।

          यूट्यूब (Youtube) पर भी 10 चेनल्ज़ पर काम जारी है, जिन में मदनी चेनल (Madani Channel), मौलाना इल्यास क़ादिरी (Maulana Ilyas Qadri), इस्लाम फ़ोर किड्ज़ (Islam For Kids), मौलाना उ़बैद रज़ा अ़त़्त़ारी (Maulana Ubaid Raza Attari), मौलाना इ़मरान अ़त़्त़ारी (Maulana Imran Attari), अ़ब्दुल ह़बीब अ़त़्त़ारी (Abdul Habib Attari), मदनी चेनल उर्दू लाईव (Madani Channel Urdu Live), मदनी चेनल इंगलिश (Madani Channel English), मदनी चेनल इंगलिश लाईव (Madani Channel English Live) और नात प्रोडक्शन (Naat Production) शामिल हैं । इन तमाम पेजिज़ के सारिफ़ीन (Subscribers) की तादाद मिल कर तक़रीबन 1.7 मिलियन तक पहुंचती है । अगर आप भी सोशल मीडिया यूज़र हैं, तो इन पेजिज़ (Pages) और चेनल्ज़ (Channels) को लाईक (Like) और सब्स्क्राइब (Subscribe) कीजिए, इन का कोन्टेन्ट (Content) ख़ूब शेयर कीजिए और क़ुरआनो सुन्नत के पैग़ाम को