Book Name:Shan-e-Sayedatuna Aisha Siddiqah
का बयान है, इस किताब में आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھَا की इनफ़िरादिय्यत, उमूरे ख़ानादारी, फ़रामीने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ पर अ़मल का बयान है, इस किताब में आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھَا की फ़साह़त, गिर्या व ज़ारी, तवाज़ोअ़ व इन्केसारी और बहुत से मदनी फूलों को बयान किया गया है । इस किताब के मज़ामीन 215 किताबों से लिये गए हैं, आज ही इस किताब को मक्तबतुल मदीना के बस्ते से हदिय्यतन त़लब फ़रमा कर ख़ुद भी इस का मुत़ालआ़ फ़रमाइये, दूसरे इस्लामी भाइयों और अपने घर की मह़ारिम इस्लामी बहनों को भी इस की तरग़ीब दिलाइये । इस किताब को दा'वते इस्लामी की वेबसाइट www.dawateislami.net से पढ़ा भी जा सकता है, डाउन लोड (Download) और प्रिन्ट आउट (Print Out) भी किया जा सकता है ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी इनआ़मात"
ऐ आ़शिक़ाने रसूल ! अगर आप भी फ़राइज़ की अदाएगी के साथ साथ सुन्नतों और नवाफ़िल का जज़्बा बढ़ाना चाहते हैं, तो आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से हर दम वाबस्ता हो जाइये और अपनी दीगर मसरूफ़िय्यात में से कुछ न कुछ वक़्त मदनी कामों के लिये ज़रूर निकालये । याद रहे ! ज़ैली ह़ल्के़ के 12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी इनआ़मात" के मुत़ाबिक़ रोज़ाना फ़िक्रे मदीना करते हुवे हर मदनी माह की पहली तारीख़ को अपने यहां के ज़िम्मेदार को मदनी इनआ़मात का रिसाला जम्अ़ करवाना भी है । 12 मदनी कामों में से यौमिया इस मदनी काम "मदनी इनआ़मात" की तफ़्सीली मा'लूमात जानने के लिये मक्तबतुल मदीना के रिसाले "मदनी इनआ़मात" का मुत़ालआ़ कीजिये । तमाम ज़िम्मेदाराने दा'वते इस्लामी बिल ख़ुसूस मदनी इनआ़मात की मजालिस के निगरान व अराकीन तो इस रिसाले का लाज़िमी मुत़ालआ़ फ़रमाएं । येह रिसाला मक्तबतुल मदीना के बस्ते पर दस्तयाब होने के साथ साथ दा'वते इस्लामी की वेबसाइट www.dawateislami.net से पढ़ा भी जा सकता है ।
इस रिसाले की बरकत से आप पढ़ सकेंगे : ٭ अनमोल बातें । ٭ मदनी इनआ़मात के मक़ासिद । ٭ चन्द मदनी इनआ़मात के त़िब्बी व साइन्सी फ़वाइद । ٭ मदनी इनआ़मात पर अ़मल करने का फ़र्ज़ी जदवल । ٭ इजतिमाई़ फ़िक्रे मदीना का त़रीक़ा । ٭ मदनी इनआ़मात के मुतअ़ल्लिक़ फ़रामीने अमीरे अहले सुन्नत । ٭ आ़मिलीने मदनी इनआ़मात को अमीरे अहले सुन्नत دَامَتْ بَرْکَاتُھُمُ الْعَالِیَہ की दुआ़एं । ٭ मदनी इनआ़मात के बारे में मर्कज़ी मजलिसे शूरा के मदनी फूल । ٭ मदनी इनआ़मात की बरकतें । ٭ मदनी इनआ़मात से मुतअ़ल्लिक़ शरई़ व तन्ज़ीमी एह़तियात़ों पर मुश्तमिल सुवालात । ٭ मुफ़ीद मा'लूमात पर मुश्तमिल सुवालात । ٭ मोबाइल ऐप्लीकेशन के मुतअ़ल्लिक़ मुफ़ीद मा'लूमात और ٭ सामाने मदनी इनआ़मात की फे़हरिस्त वग़ैरा ।