Book Name:Halal Kay Fazail Aur Haram Ki Waedain
किसी का घर उजाड़ना पड़े, किसी की जान लेनी पड़े, किसी का ह़क़ दबाना पड़े مَعَاذَ اللّٰہ वोह परवा नहीं करते । हमें चाहिये कि हम भी अपने घर के मह़ारिम को इन बातों से आगाह करें और इन शैत़ानी कामों से उन को अच्छे अन्दाज़ में बचने का ज़ेहन दें ।
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! अफ़्सोस ! सद करोड़ अफ़्सोस ! ह़लाल व पाकीज़ा रोज़ी कमाने, खाने और ह़राम व नाजाइज़ चीज़ों से बचने में इस क़दर बे एह़तियात़ियां की जाती हैं कि दिल ख़ून के आंसूं भी रोए तो कम है । ह़राम खाना अपने साथ क्या क्या तबाहकारियां लाता है । आइये ! इस बारे में 4 फ़रामीने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ सुनिये और अपने मह़ारिम को ह़राम से बचाने की निय्यत भी कर लीजिये । चुनान्चे,
1. इरशाद फ़रमाया : उस ज़ाते पाक की क़सम जिस के क़ब्ज़ए क़ुदरत में मुह़म्मद (صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ) की जान है ! बेशक बन्दा ह़राम का लुक़्मा अपने पेट में डालता है, तो उस के 40 दिन के अ़मल क़बूल नहीं होते और जिस बन्दे का गोश्त ह़राम और सूद से पला बढ़ा हो, उस के लिये आग ज़ियादा बेहतर है । (معجم اوسط ،من اسمہ محمد،۵ /۳۴، حدیث: ۶۴۹۵)
2. इरशाद फ़रमाया : जब मुर्दे को तख़्त पर रख कर उठाया जाता है, तो उस की रूह़ फड़फड़ा कर तख़्त पर बैठ कर आवाज़ देती है कि ऐ मेरे बाल बच्चों ! दुन्या तुम्हारे साथ इस त़रह़ न खेले जैसा कि उस ने मेरे साथ खेला, मैं ने ह़लाल और ग़ैरे ह़लाल माल जम्अ़ किया और फिर वोह माल दूसरों के लिये छोड़ आया, उस का फ़ाइदा उन के लिये है और उस का नुक़्सान मेरे लिये, पस जो कुछ मुझ पर गुज़री है, उस से इ़ब्रत ह़ासिल करो ।
(التذکرۃ للقُرطبی،باب ماجاء ان ملک الموت …الخ،ص۶۹)
3. इरशाद फ़रमाया : जो शख़्स दस दराहिम में एक कपड़ा ख़रीदे और उन दराहिम में ह़राम का एक दिरहम भी शामिल हो, तो अल्लाह पाक उस वक़्त तक उस की कोई नमाज़ भी क़बूल नहीं फ़रमाएगा जब तक उस कपड़े में से कुछ भी उस के इस्ति'माल में रहे । (کنزالعمال،کتاب البیوع،الجزء،۴،۲/۸،حدیث: ۹۲۶۰)
4. इरशाद फ़रमाया : अल्लाह पाक का एक फ़िरिश्ता हर दिन और रात में बैतुल मक़्दिस की छत पर ए'लान करता है : जिस ने ह़राम खाया, तो अल्लाह पाक न तो उस का कोई फ़र्ज़ क़बूल फ़रमाएगा, न ही कोई नफ़्ल । (اتحاف السادۃ ،کتاب الحلال والحرام ،الباب الاول فی فضیلۃ الحال...الخ ،۶/ ۴۵۲)
आइये ! ह़राम रोज़ी की तबाहकारियों से मुतअ़ल्लिक़ ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुर्रह़मान बिन अ़ली जौज़ी رَحْمَۃُ اللّٰہ عَلَیْہ का इरशाद सुनिये । चुनान्चे,
सय्यिदुना इमाम इबने जौज़ी की नसीह़त
ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुर्रह़मान बिन अ़ली जौज़ी رَحْمَۃُ اللّٰہ عَلَیْہ फ़रमाते हैं : ह़राम ग़िज़ा एक ऐसी आग है जो फ़िक्र की चरबी पिघला देती है, ज़िक्र की मिठास की लज़्ज़त ख़त्म कर देती है, सच्ची निय्यतों के लिबास जला देती है और ह़राम ही से दिल के देखने की क़ुव्वत का अन्धा पन पैदा होता है, लिहाज़ा माले ह़लाल जम्अ़ करो और उसे दरमियानी अन्दाज़ से ख़र्च करो, ख़ुद भी ह़राम से बचो और अपने घर वालों को भी इस से बचाओ । ह़राम ख़ोरों की सोह़बत में न बैठो, उन का खाना खाने से बचते रहो, जिस का ज़रीअ़ए मआ़श ह़राम हो, उस की सोह़बत इख़्तियार न करो, अगर