Book Name:Halal Kay Fazail Aur Haram Ki Waedain
करना होगा । अल्लाह करीम हमें हर मुआ़मले में शरीअ़त की पैरवी करने की तौफ़ीक़ अ़त़ा फ़रमाए ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी दौरा"
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! घर वालों की इस्लाह़ और उन की मदनी तरबिय्यत का त़रीक़ा जानने और घर में मदनी माह़ोल बनाने के मक़्सद में काम्याबी पाने के लिये आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो जाइये और दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो कर ज़ैली ह़ल्के़ के 8 मदनी कामों में बढ़ चढ़ कर ह़िस्सा लीजिये । ज़ैली ह़ल्के़ के 8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी दौरा" भी है, जिस के ज़रीए़ इस्लामी बहनों को घर घर जा कर नेकी की दा'वत दी जाती है । हफ़्ते का कोई एक दिन मुक़र्रर कर के, जगह बदल बदल कर "मदनी दौरा" के ज़रीए़ नेकी की दा'वत की सआ़दत ह़ासिल कीजिये । कम अज़ कम 7 इस्लामी बहनें (जिन में कम अज़ कम एक बड़ी उ़म्र वाली ज़रूर हों) अपने ज़ैली ह़ल्के़ या ह़ल्के़ के अत़राफ़ में (पर्दे की एह़तियात़ के साथ) घर घर जा कर 72 मिनट मदनी दौरा की तरकीब बनाएं । नेकी की दा'वत देना तो ऐसा अहम फ़रीज़ा है कि तमाम ही अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام बल्कि ख़ुद सय्यिदुल अम्बिया, मह़बूबे ख़ुदा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को इसी मक़्सद के लिये दुन्या में भेजा गया ।
اَلْحَمْدُ لِلّٰہ इस मदनी काम के बे शुमार दीनी व दुन्यवी फ़वाइद (Benefits) हैं : ٭ मदनी दौरे की बरकत से प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की नेकी की दा'वत देने वाली सुन्नत पर अ़मल हो जाता है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से इस्लामी बहनों से मुलाक़ात व सलाम की सुन्नत आ़म होती है । लिहाज़ा आप भी मदनी कामों की ख़ूब ख़ूब धूमें मचाइये और दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से हर दम वाबस्ता रहिये । आइये ! दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्तगी की एक मदनी बहार मुलाह़ज़ा कीजिये । चुनान्चे,
दा'वते इस्लामी वाली बन गईं
मुल्के अमीरे अहले सुन्नत में मुक़ीम एक इस्लामी बहन दा'वते इस्लामी के मुश्कबार मदनी माह़ोल से वाबस्ता होने से पहले बहुत से गुनाहों में मुब्तला थीं । उन की ज़िन्दगी में मदनी इन्क़िलाब कुछ यूं बरपा हुवा कि एक दिन दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता एक इस्लामी बहन ने उन्हें नेकी की दा'वत दी और इनफ़िरादी कोशिश करते हुवे दा'वते इस्लामी के तह़्त होने वाले इस्लामी बहनों के हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में शिर्कत का ज़ेहन दिया । चुनान्चे, वोह दा'वते इस्लामी के हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में जा पहुंचीं । तिलावत व ना'त शरीफ़ के बा'द होने वाला सुन्नतों भरा बयान बड़ा दिल नशीन और पुर तासीर था फिर ज़िक्रुल्लाह की सदाओं और रो रो कर की जाने वाली रिक़्क़त अंगेज़ दुआ़ओं ने उन्हें बहुत मुतअस्सिर किया । इजतिमाअ़ में होने वाले अल्लाह के ज़िक्र से उन के दिल को बहुत सुकून मिला । वोह दिन और आज का दिन, वोह दा'वते इस्लामी वाली बन गईं । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में शिर्कत की बरकत