Nabi-e-Kareem Ki Mubarak Shehzadiyon Kay Fazail

Book Name:Nabi-e-Kareem Ki Mubarak Shehzadiyon Kay Fazail

रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता रहना भी सब्रो शुक्र का ख़ज़ाना ह़ासिल करने का एक बेहतरीन ज़रीआ़ है ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!            صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

मजलिसे तक़्सीमे रसाइल

          दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो जाइये और इस्लाम के पैग़ाम को आ़म करने के लिये दा'वते इस्लामी का साथ दीजिये । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ दा'वते इस्लामी कमो बेश 104 शो'बाजात में नेकी की दा'वत की धूमें मचाने में मसरूफे़ अ़मल है, इन में से एक शो'बा "मजलिसे तक़्सीमे रसाइल" भी है । आप मक्तबतुल मदीना की कुतुब व मदनी रसाइल और ममोरी कार्डज़ ख़रीद कर ख़ुद भी तक़्सीमे रसाइल की तरकीब बना सकती हैं और दा'वते इस्लामी की मजलिस "तक़्सीमे रसाइल" की इस्लामी बहनों से राबित़ा कर के अपने मर्ह़ूमीन के ईसाले सवाब के लिये मुख़्तलिफ़ मवाके़अ़ पर मक्तबतुल मदीना की कुतुब व मदनी रसाइल मुफ़्त तक़्सीम करवा सकती हैं । अल्लाह करीम हमें तक़्सीमे रसाइल जैसे अ़ज़ीमुश्शान कारे ख़ैर में न सिर्फ़ ख़ुद ह़िस्सा लेने बल्कि दूसरी इस्लामी बहनों को भी तक़्सीमे रसाइल की तरग़ीब दिलाने का जज़्बा नसीब फ़रमाए । اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!            صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

ख़ुश्बू लगाने की सुन्नतें और आदाब

        मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! आइये ! ख़ुश्बू की सुन्नतें और आदाब के बारे में चन्द मदनी फूल सुनने की सआ़दत ह़ासिल करती हैं । पहले 2 फ़रामीने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ मुलाह़ज़ा कीजिये :

  1. फ़रमाया : मुझे तुम्हारी दुन्या में तीन चीज़ें पसन्द हैं : (1) ख़ुश्बू (2) औ़रतें और (3) मेरी आंखों की ठन्डक नमाज़ बनाई गई । (المنبھات،ص۲۷)