Book Name:Andheri Qabar
त़ालिबात के लिए 83, बच्चों और बच्चियों के लिए 40 जबकि स्पेशल पर्सन्ज़ (यानी गूंगे, बेहरे इस्लामी भाइयों) के लिए 27 नेक आमाल अ़त़ा फ़रमाए हैं । आप भी "नेक आमाल" का रिसाला मक्तबतुल मदीना से हदिय्यतन ह़ासिल कीजिए और रोज़ाना इस के ख़ाने पुर कर के हर ई़सवी महीने की पेहली तारीख़ को अपने यहां के दावते इस्लामी के ज़िम्मेदार को जम्अ़ करवाने का मामूल बनाइए । आइए ! तरग़ीब के लिए एक वाक़िआ़ सुनिए । चुनान्चे,
एक इस्लामी भाई मदनी क़ाफ़िले में थे कि रसूले अकरम صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ وَاٰلِہٖ وَسَلَّم ख़्वाब में तशरीफ़ ले आए । अभी जल्वों में ही गुम थे कि लब्हाए मुबारका को ह़रकत हुई, रह़मत के फूल झड़ने लगे और अल्फ़ाज़ कुछ यूं तरतीब पाए : जो मदनी क़ाफ़िले में रोज़ाना जाइज़ा लेते हैं, मैं उन्हें अपने साथ जन्नत में ले जाऊंगा ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
प्यारे इस्लामी भाइयो ! हमें चाहिए कि हम दुन्या में ऐसे कामों से बचें जो क़ब्र में मुश्किलात का सबब बनें और ऐसे कामों की रग़बत रखें जो क़ब्र में भी काम आएं और आख़िरत भी बेहतर हो जाए । ह़ज़रते फ़क़ीह अबुल्लैस समरक़न्दी رَحْمَۃُ اللّٰہ ِ عَلَیْہ फ़रमाते हैं : जो क़ब्र की तन्हाई और घबराहट से बचना चाहता हो, उसे चाहिए कि चार ची ज़ों को इख़्तियार कर ले और चार ही चीज़ों से कनारा कशी इख़्तियार कर ले, जो भी ऐसा करेगा, वोह क़ब्र की तन्हाई और घबराहट से बच जाएगा । (तम्बीहुल ग़ाफ़िलीन, स. 22, मुलख़्ख़सन)
जो चार चीज़ें इख़्तियार करनी हैं, उन में से सब से पेहली चीज़ नमाज़ है । अल्लाह के प्यारे रसूल, रसूले मक़्बूल صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ وَاٰلِہٖ وَسَلَّم का फ़रमान है : अल्लाह पाक ने 5 नमाज़ें फ़र्ज़ की हैं, जो इन नमाज़ों के लिए बेहतर त़रीके़ से वुज़ू करे, इन्हें इन के वक़्त में अदा करे और इन के रूकूअ़ व सुजूद ख़ुशूअ़ के साथ पूरे करे, तो अल्लाह पाक के ज़िम्मए करम पर है कि उस की मग़फ़िरत फ़रमा दे । (ابوداؤد،کتاب الصلوۃ،باب المحافظۃ علی وقت الصلوات،۱/ ۱۸۶، حدیث:۴۲۵)
क़ब्र के अन्धेरे को रौशनी में और क़ब्र की घबराहट को इत़मीनान व सुकून में बदलने का एक और अ़मल अल्लाह पाक की राह में सदक़ा करना भी है । फ़रमाने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ وَاٰلِہٖ وَسَلَّم है : اِنَّ الصَّدَقَۃَ لَتُطْفِئُ عَلٰی اَہْلِہَا حَرَّ الْقُبُوْرِ बेशक सदक़ा करने वालों को सदक़ा क़ब्र की गर्मी से बचाता है, وَ اِنَّمَا یَسْتَظِلُّ