$header_html

Book Name:Tabarukat Ki Barakaat

ह़ज़रते आदम عَلَیْہِ السَّلَام पर उतरा, जो सारी ज़िन्दगी आप عَلَیْہِ السَّلَام के पास ही रहा फिर विरासत के त़ौर पर नस्ल दर नस्ल होता हुवा आप عَلَیْہِ السَّلَام की औलाद को मिलता रहा । येह बड़ा ही मुक़द्दस और बरकत वाला सन्दूक़ (Box) था, बनी इसराईल में जब कोई इख़्तिलाफ़ पैदा होता था, तो लोग इसी सन्दूक़ से फै़सला कराते थे, सन्दूक़ से फै़सले की आवाज़ और फ़त्ह़ की ख़ुश ख़बरी सुनी जाती थी । बनी इसराईल इस सन्दूक़ को वसीला बना कर दुआ़एं मांगते थे, तो उन की दुआ़एं मक़्बूल होती थीं, बलाओं की मुसीबतें और बीमारियों की आफ़तें टल जाया करती थीं, अल ग़रज़ ! येह सन्दूक़ बनी इसराईल के लिये ताबूते सकीना, बरकत व रह़मत का ख़ज़ाना और मददे इलाही के उतरने का निहायत मुक़द्दस और बेहतरीन ज़रीआ़ था मगर जब बनी इसराईल त़रह़ त़रह़ के गुनाहों में मुलव्वस हो गए और उन लोगों में गुनाह व ना फ़रमानी का दौर दौरा हो गया, तो उन की बद आमालियों की नुह़ूसत से उन पर ख़ुदा पाक का येह अ़ज़ाब उतरा कि क़ौमे अ़मालिक़ा के बदबख़्तों ने एक लश्कर के साथ उन लोगों पर ह़मला कर दिया, इन लोगों ने बनी इसराईल का क़त्ले आ़म कर के उन की बस्तियों को तबाहो बरबाद कर डाला, इ़मारतों को तोड़ फोड़ कर सारे शहर को तबाहो बरबाद कर डाला और बरकत वाले सन्दूक़ को भी उठा कर ले गए । इस मुक़द्दस तबर्रुक को गन्दगी के कूड़े ख़ाने में फेंक दिया लेकिन इस बे अदबी का क़ौमे अ़मालिक़ा पर येह वबाल पड़ा कि येह लोग त़रह़ त़रह़ की बीमारियों और बलाओं में जकड़ दिये गए । चुनान्चे, क़ौमे अ़मालिक़ा के 5 शहर बिल्कुल बरबाद और वीरान हो गए, यहां तक कि इन बद नसीबों को यक़ीन हो गया कि येह सब सन्दूके़ रह़मत की बे अदबी का अ़ज़ाब है, लिहाज़ा उन की आंखें ख़ुल गईं । चुनान्चे, इन लोगों ने उस मुक़द्दस सन्दूक़ को एक बैलगाड़ी पर रख कर बैलों को बनी इसराईल की बस्तियों की त़रफ़ हांक दिया । (अ़जाइबुल क़ुरआन, स. 52-53, मुलख़्ख़सन)

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! बयान कर्दा वाक़िए़ से मालूम हुवा ! बुज़ुर्गों के तबर्रुकात की तौहीन व बे अदबी करना अल्लाह पाक के ग़ज़ब को दावत देना है क्यूंकि क़ौमे अ़मालिक़ा ने जब उस बरकत वाले सन्दूक़ की बे अदबी की, तो इन पर अल्लाह पाक के ग़ज़ब का ऐसा पहाड़ टूटा कि वोह बलाओं में घिर गए और इन्हें इस बात का यक़ीन हो गया कि हम पर बलाओं और बीमारियों का ह़मला उसी बरकत वाले सन्दूक़ की बे अदबी की वज्ह से हुवा है । चुनान्चे, इसी लिये इन लोगों ने उस मुक़द्दस सन्दूक़ को बैलगाड़ी पर रख कर बनी इसराईल की बस्ती की जानिब भेज दिया ताकि वोह लोग ग़ज़बे इलाही से नजात पा लें ।

          इस वाक़िए़ से येह सबक़ भी मिला कि कोई भी क़ौम तब तक अल्लाह पाक की रह़मतों और नेमतों से ह़िस्सा पाती रहती है जब तक वोह उस की फ़रमां बरदारी करती रहे, जब वोह अल्लाह पाक की ना फ़रमानी और गुनाहों में मुब्तला हो जाए, तो दुन्या और आख़िरत की कई परेशानियां उन का मुक़द्दर बन जाती हैं, जैसा कि बनी इसराईल के साथ हुवा कि जब तक वोह अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام के फ़रमां बरदार बन कर रहे, उन की



$footer_html