Tazeem-e-Mustafa Ma Jashne Milad Ki Barakaten

Book Name:Tazeem-e-Mustafa Ma Jashne Milad Ki Barakaten

(کنز العمال: ۱۳/۲۲۴حدیث:۳۷۳۴۴)

       मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! आप ने सुना कि सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان, सरकारे मदीना, क़रारे क़ल्बो सीना صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से कैसी वालिहाना मह़ब्बत और ता'ज़ीम किया करते थे कि उ़म्र में बड़े होने के बा वुजूद भी बड़ा होने की निस्बत रसूलुल्लाह की त़रफ़ ही करते । लिहाज़ा हमें चाहिये कि हम भी इ़श्के़ मुस्त़फ़ा की शम्अ़ न सिर्फ़ अपने दिल में रौशन करें बल्कि अपनी औलाद को भी सह़ाबए किराम عَلَیْہِمُ الرِّضْوَان के इ़श्के़ रसूल के प्यारे प्यारे वाक़िआ़त सुना कर बचपन ही से उन के दिल में मह़ब्बते रसूल को मज़बूत़ करें । इस के लिये दा'वते इस्लामी के इशाअ़ती इदारे मक्तबतुल मदीना की 274 सफ़ह़ात पर मुश्तमिल किताब "सह़ाबए किराम का इ़श्के़ रसूल" का मुत़ालआ़ बेह़द मुफ़ीद रहेगा । इस के इ़लावा दा'वते इस्लामी के मुश्कबार मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो कर हफ़्तावार सुन्नतों भरे इजतिमाअ़ में शिर्कत करने की बरकत से भी اِنْ شَآءَ اللّٰہ इ़श्के़ रसूल की दौलत नसीब होगी ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

8 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी दौरा"

       मीठी मीठी इस्लामी बहनो ! इ़श्के़ रसूल की ने'मत पाने के लिये दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से वाबस्ता हो जाइये और 8 मदनी कामों में ख़ूब ह़िस्सा लीजिये । 8 मदनी कामों में से एक हफ़्तावार मदनी काम "मदनी दौरा" भी है, जिस के ज़रीए़ इस्लामी बहनों को घर घर जा कर नेकी की दा'वत दी जाती है । हफ़्ते का कोई एक दिन मुक़र्रर कर के, जगह बदल बदल कर "मदनी दौरा" के ज़रीए़ नेकी की दा'वत की सआ़दत ह़ासिल कीजिये । कम अज़ कम 7 इस्लामी बहनें (जिन में कम अज़ कम एक बड़ी उ़म्र वाली ज़रूर हों) अपने ज़ैली ह़ल्के़ या ह़ल्के़ के अत़राफ़ में (पर्दे की एह़तियात़ के साथ) घर घर जा कर 72 मिनट मदनी दौरा की तरकीब बनाएं । नेकी की दा'वत देना तो ऐसा अहम फ़रीज़ा है कि तमाम ही अम्बियाए किराम عَلَیْہِمُ السَّلَام बल्कि ख़ुद सय्यिदुल अम्बिया, मह़बूबे ख़ुदा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को इसी मक़्सद के लिये दुन्या में भेजा गया ।

n इस मदनी काम के बे शुमार दीनी व दुन्यवी फ़वाइद (Benefits) हैं : ٭ मदनी दौरे की बरकत से प्यारे आक़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की नेकी की दा'वत देने वाली सुन्नत पर अ़मल हो जाता है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से इस्लामी बहनों से मुलाक़ात व सलाम की सुन्नत आ़म होती है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से इ़ल्मे दीन और नेकी की दा'वत से माला माल क़ीमती मदनी फूल उम्मते मुस्लिमा तक पहुंचाए जाते हैं । ٭ मदनी दौरे की बरकत से बे नमाज़ियों को नमाज़ी बनाने में बहुत मदद ह़ासिल होती है । ٭ मदनी दौरे की बरकत से दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल की तश्हीर व नेक नामी होती है । लिहाज़ा आप भी मदनी कामों की ख़ूब ख़ूब धूमें मचाइये और दा'वते इस्लामी के मदनी माह़ोल से हर दम वाबस्ता रहिये ।