Narmi Kaisy Paida Karain

Book Name:Narmi Kaisy Paida Karain

पाक की आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ पर कितनी बड़ी रह़मत है कि उस ने आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को नर्म दिल, शफ़्क़त फ़रमाने वाला और रह़मो करम फ़रमाने वाला बनाया और आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के मिज़ाज में इतना ज़ियादा लुत़्फ़ो करम (पैदा फ़रमाया) और शफ़्क़त व रह़मत पैदा फ़रमाई कि ग़ज़्वए उह़ुद के दिन आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने ग़ुस्से का इज़्हार न फ़रमाया ह़ालांकि आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ को उस दिन बहुत ज़ियादा तक्लीफ़ पहुंची थी और अगर आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ सख़्त मिज़ाज होते और लोगों से मेल जोल में सख़्ती से काम लेते, तो येह लोग आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ से दूर हो जाते । ऐ ह़बीब صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ! आप उन की ग़लत़ियों को मुआ़फ़ कर दें और उन के लिये दुआ़ए मग़फ़िरत फ़रमा दें ताकि आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की सिफ़ारिश पर अल्लाह पाक भी उन्हें मुआ़फ़ फ़रमा दे । (सिरात़ुल जिनान, 2 / 80)

नर्मी की अहम्मिय्यत

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! जिस त़रह़ सोना नर्म हो कर ज़ेवर बनता है, लोहा नर्म हो कर हथयार बन जाता है और मिट्टी नर्म हो कर खेतों की हरयाली का सबब बनती है । इसी त़रह़ इस्लामी तालीमात के मुत़ाबिक़ की जाने वाली "नर्मी" ऐसी ख़ूबी है जिस की वज्ह से इन्सान के अन्दर रह़मत, शफ़्क़त, आसानी, मुआ़फ़ी और बरदाश्त जैसी अच्छी ख़ूबियां पैदा हो जाती हैं । आइये ! तरग़ीब के लिये नर्मी के फ़ज़ाइल पर मुश्तमिल 3 फ़रामीने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ सुनिये । चुनान्चे,

1.      इरशाद फ़रमाया : ऐ आ़इशा (رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھَا) ! अल्लाह पाक रफ़ीक़ है और रिफ़्क़ यानी नर्मी को पसन्द फ़रमाता है, अल्लाह पाक नर्मी की वज्ह से वोह चीज़ें अ़त़ा करता है जो सख़्ती या किसी और वज्ह से अ़त़ा नहीं फ़रमाता । (مسلم، کتاب البر والصلۃ والآداب، باب فضل الرفق، ص۱۰۷۲، حدیث:۶۶۰۱)

2.      इरशाद फ़रमाया : नर्मी जिस चीज़ में भी होती है, वोह उसे ख़ूब सूरत बना देती है और जिस चीज़ से नर्मी निकाल दी जाती है, उसे बद सूरत कर देती है । (مسلم، کتاب البر والصلۃ والآداب، باب فضل الرفق، ص ۱۰۷۳، حدیث:۶۶۰۲)

3.      इरशाद फ़रमाया : मोमिन आसानी करने वाला, नर्म होता है, जैसे नकेल वाला ऊंट कि खींचा जाए, तो खिंच जाता है और चट्टान पर बिठाया जाए, तो बैठ जाए । (مشکاۃالمصابیح،کتاب الآداب،باب الرفق والحیاء...إلخ،۳/۲۳۰، حدیث:۵۰۸۶)

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد

          प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आप ने सुना कि नर्मी की किस क़दर अहम्मिय्यत है । नर्मी अल्लाह पाक को बेह़द पसन्द है, जिस चीज़ में नर्मी होती है, उसे ज़ीनत देती है जब कि जो शख़्स नर्मी जैसी प्यारी ख़ूबी से मह़रूम होता है, वोह हर वक़्त ग़ुस्से में भरा रहता है, बात बात पर दूसरों को झिड़कता है, ग़लत़ी करने वाले को सब के सामने ज़लीलो रुस्वा करता है । अब चाहे वोह कितनी ही ज़ियादा इ़बादत करता हो, तहज्जुद की नमाज़ पढ़ता