Book Name:Lalach Ka Anjaam
मुलख़्ख़सन) ٭ बल्अ़म बिन बाऊ़रा जो बहुत बड़ा आ़लिम और मुस्तजाबुद्दा'वात था (या'नी उस की दुआ़एं बहुत मक़्बूल होती थीं), ह़िर्स व लालच ने उसे दुन्या व आख़िरत में तबाहो बरबाद कर दिया । (मल्फ़ूज़ाते आ'ला ह़ज़रत, स. 367, माख़ूज़न) ٭ अल्लाह पाक फ़रमाता है : वोह शख़्स मेरे नज़दीक सब से ज़ियादा मालदार है जो मेरी दी हुई चीज़ पर सबसे ज़ियादा क़नाअ़त करने वाला है । (ابنِ عساکر ،موسیٰ بن عمران بن یصھر بن قامث ، ۶۱/ ۱۳۹ملخصاً)
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد